भाजपा कार्यालय में उत्साहपूर्ण लक्ष्मीपूजन

अमरावती/दि.22-राजापेठ स्थित बीजेपी कार्यालय ‘ लक्ष्मण स्मृति’ में मंगलवार दोपहर उत्साह से एवं श्रध्दापूर्ण लक्ष्मीपूजन कर पटाखे भी फोडे गये. इस समय शहर जिलाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, श्रीमती धांडेे, सुरेखा लुंंगारे, रविराज देशमुख, सुनील काले, एड. प्रशांत देशपांडे, महासचिव ललित समदुरकर, गेल के संचालक प्रा. डॉ. रविकांत कोल्हे, विदर्भ केसरी संजय तीरथकर, राजेश आंखेगांवकर, आशीष अतकरे, प्रणीत सोनी, राजू राजदेव, शैलेन्द्र मिश्रा सहित बडी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित नजर आ रहे हैं.





