जनता विद्यालय में विद्यार्थी मंत्रिमंडल की स्थापना

बस्ता बिना शाला का छात्रों ने लिया आनंद

नेरपिंगलाई/दि.14-जनता विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय, नेरपिंगलाई में बस्ते बिना शाला यह अभिनव व उपक्रमशील उपक्रम लिया गया. सर्व प्रथम एस.एस.देशमुख ने राष्ट्रगीत, राज्यगीत, प्रार्थना व कवायद ली. आनंददायी शनिवार उपक्रम का उद्देश्य छात्रों को शिक्षा में आनंद की अनुभूति देना और उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहन देना यह था.
इस अवसरपर छात्रों ने स्कूल बस्ता न लाते हुए विविध शैक्षणिक और मनोरंजक उपक्रमों के भाग लिया. स्कूल में शालेय मंत्रिमंडल की स्थापना की गई. इसमें कक्षा दसवीं के हर्षल बेहरे, गार्गी शार, श्रुति सुरजुसे उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में थे. इसमें सबसे ज्यादा वोट लेकर हर्षल बेहरे विजयी हुआ. उसे अध्यक्ष के रूप में चुना गया. तथा उपाध्यक्ष के रूप में श्रुति सुरजुसे और सचिव के रूप में गार्गी शार का चयन किया गया. कार्यक्रम का संचालन पी.ए.यादव ने किया. आभार प्रीति गवई ने माना. मुख्याध्यापक अजय धोटे ने कहा कि, बस्तेबिना स्कूल उपक्रम छात्रों की विचारक्षमता को प्रोत्साहन देता है और उनके सर्वांगीण विकास के लिए मदद करता है.

Back to top button