कांग्रेस के लिए दर्जन भर बैठकें लेनेवाली भी उम्मीदवारी से दूर

रूकसाना बानो शब्बीर शाह प्रभाग 16 से मैदान में

अमरावती/ दि. 1 – कांग्रेस में भी अनेक कार्यकर्ताओं ने उम्मीदवारी न मिलने की शिकायत की है. उनका आरोप है कि वर्षो तक पार्टी के निष्ठावान और सक्रिय कार्यकर्ता रहने के बावजूद उन्हें समय पर उम्मीदवारी से वंचित किया गया है. कई कार्यकर्ता आरोप कर रहे हैं कि पार्टी विरोधी काम करनेवाले लोगों को टिकट में तरजीह दी गई है. प्रभाग 16 अलीम नगर रहमत नगर प्रभाग से पार्टी की निष्ठावान रूकसाना बानो शब्बीर शाह ने बगावत का झंडा बुलंद किया है. वे इस प्रभाग की अ सीट से ओबीसी सीट से उम्मीदवार कायम है.
उन्होंने अमरावती मंडल को बताया कि वे सोशल वर्कर होने के साथ कांग्रेस में भी 10 वर्षो से एक्टीव रही. मजदूरों के लिए आवश्यक कार्ड और अन्य सुविधाओं के साथ ही लोगों के वक्त जरूरत अनुसार अस्पतालों के भी काम उन्होंने तत्परता से किए. जिससे एरिया मेें उनकी पहचान बनी है. इसी के कारण उन्होंने कांग्रेस नेता के वास्ते विधानसभा चुनाव दौरान एक दर्जन से अधिक सभाएं, बैठकें आयोजित की.
अपने काम पर भरोसा कर उन्होंने पार्टी से टिकट हेतु आवेदन किया. सभी औपचारिकताएं पूर्ण की. इसके बावजूद समय पर पार्टी ने बाहरी उम्मीदवार देने का आरोप कर रूकसाना बानो शब्बीर शाह ने अ सीट से निर्दलीय नामांकन दायर किया है. चुनाव लडने पर वे कायम है. उनका कहना रहा कि नेताओं ने उन्हें उम्मीदवारी के आश्वासन दिए थे. किंतु समय पर उनका टिकट काट दिया गया.

Back to top button