गोंदिया में नकली बीडी कारखाना
पूना टोली में पुलिस का छापा

गोंदिया/ दि. 19- स्थानीय पूना टोली तिलक वार्ड में बीडी कारखाने पर राम नगर पुलिस ने मंगलवार रात छापा मारकर लगभग साढे तीन लाख का माल जब्त किया. यह नकली बीडी का कारखाना रहने का दावा पुलिस ने किया है. पुलिस ने आरोपी माणकलाल बोडलू पानतावने (56, पूना टोली), आकाश पानतावने (29), देवेन्द्र गजभिये (36,मोहगांव गोरेगांव) के विरूध्द अपराध दर्ज किया है.
छत्तीसगढ के धमतरी के प्रसिध्द ब्रैंड गोल बीडी कंपनी के पैकेट का रेट 170 रूपए प्रति बंडल हैं. किंतु गोंदिया और आसपास के नगरों के मार्केट में यह 135 से 169 रूपए में बेचा जा रहा था. मूल बीडी जैसी बनाकर विक्री किए जाने से गोल बीडी की सेल कम हो गई थी.् कंपनी के बिक्री प्रबंधक प्रवीण कदम ने इस बारे में रामनगर थाने में शिकायत दी. उनकी शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की.





