रहाटगांव में धरा गया नकली नोट चलानेवाला गिरोह
3 आरोपी चढे नांदगांव पेठ पुलिस के हत्थे, 3 आरोपी फरार

* पकडे गए आरोपियों के पास से 27 हजार रुपए की नकली करंसी भी जब्त
* देर रात वाइन शॉप, होटल, मेडिकल स्टोर्स व किराणा शॉप में पहुंचकर नकली नोटों के जरिए करते थे खरीददारी
* रहाटगांव के हर्ष वाइन शॉप संचालक की सतर्कता से गिरोह का हुआ भंडाफोड
* नांदगांव पेठ पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज खंगालते हुए 3 संदिग्धों को लिया हिरासत में
* मुख्य मास्टर माइंड सहित रैकेट में शामिल अन्य लोगों की सरगर्मी से चल रही तलाश
अमरावती/दि.15 – स्थानीय नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहाटगांव परिसर में नकली नोट चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. नांदगांव पेठ पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से करीब 27 हजार रुपए मूल्य की नकली करंसी जब्त की गई है. जबकि तीन अन्य आरोपी फिलहाल फरार हैं, जिनकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है. पता चला है कि, आरोपी देर रात वाइन शॉप, होटल, मेडिकल स्टोर्स और किराणा दुकानों पर पहुंचकर नकली नोटों के जरिए खरीदारी किया करते थे. इस दौरान वे असली और नकली नोटों को मिलाकर दुकानदारों को भ्रमित कर धोखाधड़ी करते थे.
नकली नोट चलानेवाले इस गिरोह का पर्दाफाश रहाटगांव स्थित हर्ष वाइन शॉप के संचालक की सतर्कता से हुआ. संदिग्ध नोटों की पहचान होते ही संचालक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. इसके बाद नांदगांव पेठ पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया. पता चला है कि, इस गिरोह के 2 से 3 सदस्य विगत दो-तीन दिनों से लगातार हर्ष वाइन शॉपी पर शराब खरीदने के लिए पहुंच रहे थे और शराब खरीदने के लिए भीडभाड का फायदा उठाते हुए नकली नोट थमा रहे थे. लगातार एक-दो दिन रात में हिसाब-किताब के वक्त गल्ले में नकली नोटे मिलने पर हर्ष वाइन शॉप के संचालक व मैनेजर को संदेह हुआ और उन्होंने भीडभाड के समय आनेवाले ग्राहकों पर नजर रखनी शुरु की. जिसके तहत बीती रात 9.30 बजे के आसपास जैसे ही दो लोग शराब खरीदने के लिए पहुंचे और उन्होंने वाइन शॉपी के मैनेजर को नकली नोट थमाए, तो पहलेसे सतर्क रहनेवाले वाइन शॉपी के कर्मचारियों ने उन दोनों लोगों को पकड लिया और इस बारे में पुलिस को भी सूचित किया. पश्चात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन दो लोगों को हिरासत में लेने के साथ ही उनकी निशानदेही पर एक अन्य व्यक्ति को भी अपने कब्जे में लिया. पकडे गए तीनों लोगों के नाम दीपक खंडारे, संचित चव्हाण व सोनू मोटघरे बताए गए है. जो रहाटगांव परिसर के ही निवासी है. ऐसे में अब इन तीनों लोगों से पुलिस द्वारा बेहद कडाई के साथ पूछताछ की जा रही है. जिनके जरिए इस रैकेट में शामिल रहनेवाले अन्य तीन लोगों के नाम भी सामने आए है. जिनमें इस रैकेट का मुख्य मास्टर माइंड भी शामिल है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरोह में शामिल मुख्य मास्टरमाइंड सहित अन्य फरार आरोपी की तलाश सक्रिय रूप से जारी है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि नकली करंसी का स्रोत कहाँ से आया और गिरोह का नेटवर्क कितना व्यापक है. वहीं दूसरी ओर शहर में नकली नोट चलानेवाला गिरोह सक्रिय रहने की जानकारी सामने आते ही स्थानीय व्यापारियों में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है. विशेष उल्लेखनीय है कि, इस समय त्यौहारी सीजन रहने के चलते सभी दुकानों में अच्छी-खासी ग्राहकी एवं भीडभाड वाली स्थिति है. जिसका फायदा उठाकर नकली नोटों को चलाना काफी हद तक आसान काम होता है. ऐसे में पुलिस ने भी सभी व्यापारियों से ग्राहकों के साथ आर्थिक लेन-देन करते समय विशेष सतर्कता बरतने का आवाहन किया है.





