कंपनी के व्यवहार से किसानों का नुकसान

सुलभा खोडके ने मांगी क्षतिपूर्ति

अमरावती / दि.2 – विधायक सुलभा संजय खोडके ने सदन में प्रश्न उपस्थित कर उन 60-70 किसानों के लाखों रुपए की क्षतिपूर्ति राज्यशासन से मांगी जिनका किसान उत्पादन खरीदी कंपनी के कारण नुकसान हुआ है. सदन में मुद्दा उपस्थित करते हुए सुलभा खोडके ने कहा कि सोयाबीन खरीदी के नाम पर गडबडी की गई. इसमें किसानों का कोई दोष नहीं हैं.
सुलभा खोडके ने कहा कि खाद्य निगम के गोदामों में कम मात्रा में माल जमा कराया गया. जिसकी अब जांच होनेवाली है. कार्रवाई प्रस्तावित है. खोडके ने कहा कि लगभग 60-70 किसानों को 63 लाख 64 हजार का मुआवजा दिया जाना चाहिए था. किंतु हकीकत में 38 लाख ही दिए गए. शेष क्षतिपूर्ती भी दिए जाने की मांग विधायक खोडके ने सदन में रखी. जिस पर पणन मंत्री ने सकारात्मक उत्तर दिया.

Back to top button