बेलपुरा में बाप-बेटे को चाकू मारकर किया घायल
पडोसियों के झगडे में बीच-बचाव करने जाना पड गया महंगा

अमरावती/दि.15- स्थानीय बेलपुरा परिसर में रहनेवाले पन्ना छोटेलाल कुरील (44) व उसके बेटे आदित्य पन्ना कुरील (17) को उसी परिसर में रहनेवाले चार लोगों ने जान से मार देने के इरादे से चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. जिसके बाद कुरील पिता-पुत्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं राजापेठ पुलिस ने बबलू चौधरी (38), नितिन चौधरी (35), रितिक चौधरी (27) व साहील चौधरी (20, सभी बेलपुरा निवासी) के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए बबलू चौधरी को हिरासत में लिया. साथ ही अन्य तीन आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
इस संदर्भ में पन्ना कुरील द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में वह एक होटल में अचारी का काम करता है और बेलपुरा में संत रविदास समाज मंदिर के पास अपनी पत्नी व दो बेटों के साथ रहता है. 14 सितंबर की रात 11.45 बजे के आसपास वह अपने घर पर ही था, तभी उसके पडोस में रहनेवाले छोटू रावत नामक मूर्तिकार के साथ दिनेश चौधरी व राजेश चौधरी नामक दो भाई मूर्ति निर्माण के समय धुल-मिट्टी उडकर अपने घर में आने की बात को लेकर झगडा कर रहे थे. ऐसे में पडोस में हो रहे झगडे को देखते हुए पन्ना कुरील बीच-बचाव करने के लिए पहुंचा, तभी वहां बबलू चौधरी ने आकर बीच-बचाव का प्रयास कर रहे पन्ना कुरील के साथ गालिगलौज कर उसकी जांघ और कमर के नीचे तेज धारदार चाकू मार दिया. साथ ही नितिन चौधरी व रितीक चौधरी भी उसके साथ लातघूसों से पिटाई करने लगे. यह देखते ही पन्ना कुरील का 17 वर्षीय बेटा आदित्य कुरील अपने पिता को बचाने के लिए आया, तो रितीक चौधरी व साहिल चौधरी ने आदित्य कुरील के पेट पर चाकू मारकर उसे भी घायल कर दिया. इसके बाद चारों आरोपी मौके से भाग निकले. पश्चात इस हमले में बुरी घायल पन्ना कुरील व आदित्य कुरील को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस वारदात की जानकारी मिलते ही राजापेठ पुलिस ने चौधरी परिवार के चारों सदस्यों के खिलाफ बीएनएस की धारा 109, 352, 115 (2) व 3 (5) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए बबलू चौधरी को गिरफ्तार किया. वहीं अन्य तीन आरोपियों की राजापेठ पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है.





