सोनार समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सत्कार

श्री नरहरी मालवी सोनार संघ का उपक्रम

अमरावती /दि.19 – हर साल की तरह इस साल भी स्थानीय श्री. नरहरी मालवी सोनार संघ की ओर से गत 13 जुलाई रविवार को दोपहर 2 बजे से कक्षा 10 वीं व 12 वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन श्री. नरहरी महाराज प्रार्थना सभागृह, पूजा कॉलोनी में किया गया था.
सत्कार समारोह की अध्यक्षता श्री. नरहरी मालवी सोनार संघ अध्यक्ष राजेश अनासाने ने की तथा प्रमुख मार्गदर्शक के रुप मेें वरिष्ठ साहित्यकार प्रा. डॉ. सतीश तराल तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर संस्था के पूर्व अध्यक्ष व अ. भा. सोनार महासंघ के विद्यमान अध्यक्ष नंदकिशोर गुमले, उपाध्यक्ष राजू धरमठोक, उपाध्यक्ष डॉ. विनोद गुहे, कोषाध्यक्ष नितिन खांडेकर, सचिव प्रा. रवींद्र पानझडे, महासचिव मंगेश नेरेकर तथा प्रा. डॉ. उमेश खांडेकर उपस्थित थे. सत्कार समारोह में संस्था सचिव प्रा. रवींद्र प्रांजले ने अपने प्रास्ताविक में संस्था द्वारा वर्ष भर चलाए जानेवाले विविध समाजोपयोगी कार्यक्रम की जानकारी दी. वहीं प्रा. डॉ. सतीश तराल ने संत शिरोमणि नरहरी महाराज के साहित्य के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि, महाराज द्वारा लिखित साहित्य अत्यंत उच्च दर्जे का है तथा संपूर्ण मानव समाज के लिए प्रेरणादायक है, ऐसा कहते हुए उन्होंने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं की सराहना करते हुए उन्हें उज्वल भविष्य की शुभकामना दी.
श्री. नरहरी मालवी सोनार संघ द्वारा आयोजित सत्कार समारोह में समाज के 45 मेधावी छात्र-छात्राओ का स्मृतिचिन्ह व प्रमाणपत्र तथा संस्था सहसचिव मंगेश नेरकर द्वारा रजिस्टर व अन्य सदस्यों की ओर से भी भेंटवस्तू प्रदान कर सत्कार किया गया. इस दौरान समाजबंधु संजय विरुलकर की ओर से संस्था को शिक्षा के लिए सहायता निधि के रुप में 11 हजार रुपए प्रदान किए गए. जिसमें उनका सत्कार किया गया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षा समिति सदस्या संगीता माथने व निलिमा माथने ने किया व आभार शिक्षा समिति प्रमुख डॉ. उमेश खांडेकर ने माना. इस समय संस्था के सभी विद्यमान विश्वस्त, पूर्व विश्वस्त, समाजबंधु, मेधावी छात्र-छात्राएं तथा उनके पालक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button