आखिरकार गुलिस्ता नगर मार्ग की मरम्मत का काम शुरु
विधायक संजय खोडके ने दिए थे निर्देश

अमरावती/दि.18 – पिछले कुछ वर्ष पहले विधायक निधि अंतर्गत युसूफ हॉल से गुलिस्ता नगर जाने वाले मार्ग पर डामरी करण का रोड बनाया गया था, लेकिन पुल और चारों तरफ का पानी रुकने के करण गड्डे पड गये थे. जिसके कारण यातायात में दिक्कतें आ रही थी. इस समस्या को लेकर टीम खोडके और जमील कॉलोनी प्रभाग निवासी नदीम मुल्ला (मास्टर )और सामाजिक कार्यकर्ता सय्यद साबिर ने इस मुख्य रास्ते की दुर्दशा के बारे में विधायक संजय खोडके को अवगत कराया था. जिसके बाद विधायक संजय खोडके ने तत्काल सीमेंट कॉन्क्रीट करने के आदेश दिये, और काम शुरू हो गया. विधायक सुलभा खोडके और विधायक संजय खोडके ने इस कार्य के लिए निधि उपलब्ध कराई थी. उक्त क्षेत्र में सडक मरम्मत व कांक्रीटीकरण का कार्य शुरु होने पर टीम खोडके के सदस्य, मास्टर नदीम मुल्ला, सैय्यद साबिर, शेखु भाई (युसूफ पैलेस,) मोईन खान ने काम का जायज़ा लिया. नागरिकों की समस्या हल होने से नागरिकों ने विधायक सुलभा एवं विधायक संजय खोडके का आभार व्यक्त किया.
बतादें की उक्त मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे पडने से यातायात बाधित हो रहा था. यातायात ज्यादा होने और पानी का रिसाव नहीं होने से यह मार्ग गड्ढे में समाया था. हाल ही में बारिश के कारण जलजमाव होने से वाहन फिसल रहे थे. तथा हादसे बढ गए थे. पिछले कुछ महीने पहले इस प्रभाग का विधायक संजय खोडके ने दौरा किया था.





