धारणी के कलमखार में आग का तांडव

3 घर जलकर खाक, जनहानी नही, युवाओ ने पाया आग पर काबू, लाखों का हुआ नुकसान

धारणी /दि.16 – शितऋतु हाल ही में शुरू हुआ है, ऐसे में धारणी के नजदिकी कमलखार गांव में अचानक आग लगकर तीन घर जलकर खाक होने से एक ही खलबली मची हुयी हैं. इस आग का निश्चित कारण अज्ञात है फिर भी अग्नीकांड मानव निर्मित हैं.
धारणी से सिर्फ 7 किमी दूर स्थित कलमखार गांव में बुधवार 15 अक्तूबर को दोपहर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समिपस्थ वार्ड नंबर 4 में स्थित एक घर में आग लग गयी. देखते- देखते इस आग ने नजदिकी 3 घरों को घेर लिया. वार्ड में उपस्थित युवाओं ने नजदिकी घर से मोटरपंप की सहायता से पानी डाला. शेख अलीम, डॉ. पंकज सातनकर, राठौड, अल्लू राठौड, अ. तौसिफ करण युवने और बंटी बरडे सहित अनेेक युवाओं में प्रयासरत आग पर काबू पाया.
इस आग की घटना के दौरान एक घर में रसोईगैस का सिलेंडर को बाहर निकालने का साहस युवक ने कर दिखाया है. जिससे युवाओं की तत्काल निर्णय क्षमता का सर्वत्र अभिनंदन हो रहा हैं.
यह आग लगने के कारण के बारे में कलमखार गांव में विभिन्न अफवाहें बडे प्रमाण में सुनाई दे रही है. यह आग लगने का कोई भी कारण ज्ञात स्वरूप में सामने नहीं आया है. ऐन दोपहर के समय में आग लगने का कारण भी दिखायी नहीं देने से यह आग मानव निर्मित हैं, ऐसी चर्चा है. इस आग में लाखों का नुकसान हुआ है सुदैव से कोई भी जनहानि नहीं हुयी हैं. इस आग में घरो का सामान जलकर खाक हो गया है. इस आग में रेखा बावने, तिरू पटेल और उमेश राठौड का घर जल गया हैं.

Back to top button