अकोला -पूर्णा मार्ग पर पहली दैनिक एक्सप्रेस ट्रेन
काचीगुडा- भगत की कोठी कल से सेवारंभ

* सांसद धोत्रे ने जताया रेल मंत्री वैष्णव का आभार
अकोला/ दि. 19- अकोला- पूर्णा रेल लाइन के मीटर गैज से ब्रॉडगेज में परिवर्तित होने के 17 वर्ष के पश्चात पहली दैनिक एक्सप्रेस ट्रेन कल 20 जुलाई से प्रांरभ हो रही है. जब काचीगुडा- भगत की कोठी (जोधपुर) गाडी संख्या 17605/ 06 सेवारंभ करेगी. यह ट्रेन 5 राज्यों आंध्र,तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और राजस्थान को जोडने जा रही है. एक ओर इस ट्रेन के प्रारंभ होने से लोगों को छोटी लाइन की मीनाक्षी एक्सप्रेस की यादे ताजा हो रही है. वहीं दूसरी ओर अकोला क्षेत्र के लोगों के लिए दैनंदिन ट्रेन सीधे राजस्थान तक करने के लिए यहां के सांसद अनूप धोत्रे ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है. 19 वर्षो बाद अकोला -पूर्णा ब्राडगेज पर लंबी दूरी की दैनिक ट्रेन शुरू हो रही है.
* इस तरह स्टॉपेज
काचीगुडा से रात्रि 11.50 बजे ट्रेन संख्या 17605 प्रस्थान करेगी. निजामाबाद, नांदेड, पूर्णा, हिंगोली, वाशिम, मलकापुर, खंडवा, ईटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, संत हिरडाराम, सीहोर, मकसी, उज्जैन, रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमज, चित्तोडगढ, भीलवाडा, बिजाई नगर, नसीराबाद, अजमेर, ब्यावर, सोजत रोड, मारवाड जंक्शन, पाली में स्टॉपेज दिए गये हैं. वाशिम में अगले दिन सुबह 10.54 बजे ट्रेन पहुंचेगी.अकोला में 12.50 बजे आयेगी और 5 मिनट पश्चात छूटेगी. वापसी में भगत की कोठी से रात 11.30 बजे ट्रेन संख्या 17606 काचीगुडा के लिए प्रस्थान करेगी. अकोला रात 2.45 बजे और वाशिम तडके 3.54 बजे पहुंचेगी. ट्रेन में वातानुकूल दितीय श्रेणी, वातानुकूल तृतीय श्रेणी और जनरल सेकंड क्लास के कोच होंगे.
* धोत्रे ने माना आभार
सांसद अनूप धोत्रे ने इस ट्रेन से लाखों लोगों को विशेषकर दर्शनार्थियों को सुविधा होने से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है. सांसद धोत्रे ने कहा कि महाकाल, मल्लिकार्जुन, ओंकालेश्वर, शिवलिंग के दर्शन हेतु जानेवाले भाविकों के लिए सुविधा हो गई है. ऐसे ही अजमेर, जयपुर, खाटू, सालासर बालाजी, रामदेवरा, अजमेर दरगाह, पुष्कर तीर्थ राज जाने के लिए बडी सुविधापूर्ण ट्रेन शुरू हो गई है.





