पहले अपहरण फिर ढाई लाख की फिरौती

धमकी देते हुए वीडियो भी बनाया

* कमेला ग्राऊंड परिसर की घटना
* दो के खिलाफ मामला दर्ज
अमरावती /दि.26 – एक पान मटेरियल विक्रेता का अपहरण कर उसे हथियार का धाक दिखाते हुए उससे ढाई लाख रुपए की फिरौती मांगी गई. यह घटना 24 जुलाई को दोपहर 4 बजे के आसपास कमेला ग्राऊंड परिसर में घटित हुई. इस मामले में पुलिस ने मिर्झा शकील बेग मिर्झा अमीर बेग (44, पठानपुरा) की शिकायत पर गुरुवार की देर राज नियाजुद्दीन बद्रोद्दीन (38, पठान चौक) व उसके एक साथीदार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया.
दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक पेशे से पान मटेरियल विक्रेता रहनेवाले मिर्झा शकील बेग ने करीब एक साल पहले नियाजुद्दीन से 9 लाख रुपए का पान मटेरियल खरीदा था और उस समय मिर्झा शकील बेग ने 3 लाख रुपए का भुगतान भी कर दिया था. लेकिन शेष रकम को लेकर हुए विवाद के चलते अगस्त 2024 में मिर्झा शकील बेग का अपहरण किया गया था और मिर्झा शकील बेग के साथ मारपीट करते हुए उन्हें दो घंटे के बाद छोडा गया था. जिसकी शिकायत मिर्झा शकील बेग ने उस समय गाडगे नगर पुलिस थाने में दर्ज कराई थी. वहीं इसके बाद विगत 24 जुलाई को दोपहर 4 बजे मिर्झा शकील बेग जब पठान चौक परिसर में खडे थे, तो वहां पर नियाजुद्दीन अपने एक अन्य साथीदार के साथ पहुंचा और उसने मिर्झा शकील बेग को यह धमकी देते हुए अपने दुपहिया वाहन पर बिठाया कि चुपचाप गाडी पर बैठ वर्ना यहीं पर तेरा गेम बजा दूंगा. जिसके बाद दोनों आरोपी मिर्झा शकील बेग को लेकर कमेला ग्राऊंड परिसर में पहुंचे. जहां पर नियाजुद्दीन ने मिर्झा शकील बेग को चाकू का धाक दिखाते हुए ढाई लाख रुपए की मांग की. साथ ही ढाई लाख रुपए मिलने तक जाने नहीं देने की धमकी देते हुए गालिगलौच कर मारपीट भी की. इस समय मौके पर मौजूद दूसरे आरोपी ने मिर्झा शकील बेग के मोबाइल से ही इस पूरी घटना का वीडियो निकालते हुए, तीन दिन के भीतर ढाई लाख रुपए नहीं देने पर यह वीडियो वायरल कर देने की धमकी भी दी. इस दौरान इस परिसर से अन्य लोगों का आना-जाना शुरु हो जाने पर मिर्झा शकील बेग ने जैसे-तैसे खुद को आरोपियों के कब्जे से छुडाया और फिर पुलिस थाने पहुंचकर इस घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराई.

Back to top button