एक ही दिन में आकस्मिक मौत के पांच मामले
तीन ने खुद ही लगाया मौत को गले

* एक की रेल हादसे में व एक की कुएं में गिरकर मौत
अमरावती /दि.25 – विगत 24 घंटों के दौरान अमरावती शहर सहित जिले में आकस्मिक मौत के पांच मामले दर्ज हुए. जिसमें से तीन लोगों ने खुद ही आत्महत्या करते हुए मौत को गले लगाया. वहीं अन्य दो में से एक की रेलवे हादसे में व दूसरे की कुएं में गिरकर मौत हुई. इसमें से एक घटना शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत तथा 4 घटनाएं ग्रामीण पुलिस क्षेत्र अंतर्गत घटित हुई है.
जानकारी के मुताबिक चिखलदरा तहसील के आमझरी गांव निवासी सुरेश एन्थोनी रक्षे (46) ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसे लेकर चिखलदरा पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की है.
वहीं दूसरी ओर शेंदूरजना घाट पुलिस स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत पुसली गांव निवासी सुमन नत्थुजी ठाकरे (79) ने अपने घर में रहते समय जहर गटक लिया. जिन्हें इलाज के लिए वरुड के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर सुमन ठाकरे की मौत हो गई. शेंदूरजना घाट पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.
इसी तरह नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अलणगांव (पुनर्वसीत) में लगातार होनेवाले पेटदर्द की तकलिफ से तंग आकर राजेंद्र नारायण गुलधे (50, खारतलेगांव) ने फांसी लगाते हुए आत्महत्या कर ली. नांदगांव पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की है.
इसके अलावा धारणी तहसील अंतर्गत कारदा खेत परिसर में रहनेवाले घिसालाल हिरालाल धांडे (41) की खेत के कुएं में गिर जाने के चलते पानी में डूबकर मौत हो गई. धारणी पुलिस ने ओमप्रकाश हिरालाल धांडे की शिकायत पर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.
इसके साथ ही दत्तापुर पुलिस थाना क्षेत्र में धामणगांव रेलवे स्टेशन पर हुए रेल हादसे में किसन नागो गोमासे (72, परसोडी) की मौत हो गई. रेलवे ट्रैकमैन आकाश वामन बगल (32) द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर दत्तापुर पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.





