रविनगर में हुआ झंडावंदन

अमरावती /दि.16 – गत रोज आजादी की 78 वीं वर्षगांठ के निमित्त रविनगर परिसर में प्रतिवर्षानुसार झंडावंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें भारत माता व महात्मा गांधी की प्रतिमाओं का पूजन करते हुए क्षेत्र के गणमान्य नागरिक सुभाष पत्रे के हाथों ध्वजारोहण किया गया.
इस कार्यक्रम का आयोजन भूषण अरविंद पाटणे द्वारा किया गया था. जिसमें ध्वजारोहण पश्चात चतुर्भूज गुरुजी ने मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर पूर्व पार्षद शोभा पाटणे, कुलकर्णी, देशपांडे, खोलापुरे, पडसकर, हिरपूरकर, उद्धवराव आसरे, उमेश शेटे, सोलंके, गोहिल, चतुर्भूज, गुजर, डांगोरे, भटूरकर, गुल्हाने, पुसदकर, काजे, राठी, बीजगारे, गोहिल, पाटिल, पत्रे, राऊत, मानेकर, प्रियंका पाटणे, शिवानी करुले, रुपेश शेटे, आकाश देशमुख, गणेश काजे, दत्ता आसरे, विशाल देशमुख, बंटी पांघरे, तन्मय राव, आशीष सोमानी, राहुल घेबड, रोशन सदानी, नीलेश झाडे, सौरभ उगवकार, उमेश भुसारी तथा क्षेत्र के अनेकों गणमान्य नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button