निकाय चुनाव के लिए मतदान यंत्रों की ‘एफएलसी’ शुरु
15 अगस्त के बाद कभी भी हो सकती है चुनाव की घोषणा

अमरावती/दि.16 – स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं के चुनाव की घोषणा आगामी 15 अगस्त के बाद कभी भी हो सकती है. जिसके चलते राजस्व प्रशासन में कामकाज को लेकर अच्छी-खासी धामधूम चल रही है. इसी के तहत निर्वाचन विभाग द्वारा सभी तहसीलो में मतदान यंत्रों की प्राथमिक स्तरीय जांच यानि एफएलसी शुरु कर दी गई है और सभी तहसीलो में 18 जुलाई तक यह प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी.
बता दें कि, अमरावती जिले में महानगर पालिका व जिला परिषद सहित 14 पंचायत समितियों, 10 नगर परिषदों व 2 नगर पंचायतों के आम चुनाव हेतु फिलहाल प्रभाग रचना की प्रक्रिया चल रही है, तथा अंतिम प्रभाग रचना के पश्चात मतदान सूची का कार्यक्रम घोषित होगा और अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होते ही चुनावी अधिसूचना जारी की जाएगी. यह पूरी प्रक्रिया अगस्त माह के अंत तक पूरी होने की संभावना है. जिसके चलते जिला निर्वाचन विभाग द्वारा प्राथमिक स्तर पर तैयारियां पूरी की जा रही है. जिसे लेकर राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सतत जायजा लिया जा रहा है.
आगामी चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी 14 तहसीलो में विगत 13 जुलाई को 1962 कंट्रोल यूनिट व 1815 बैलेट यूनिट का वितरण किया गया. जिसके बाद सभी तहसीलो में मास्टर ट्रेनर के मार्गदर्शन के तहत मतदान यंत्रों की प्राथमिक जांच-पडताल का काम शुरु किया गया है. जिसकी जानकारी जिलाधीश कार्यालय द्वारा सभी राजनीतिक दलों को दी गई और इस प्रक्रिया के दौरान संबंधित प्रतिनिधियों को उपस्थित रहने के लिए भी कहा गया है. साथ ही साथ सभी तहसील कार्यालयों में मतदान यंत्रों की सुरक्षा के लिए सशस्त्र पुलिस बंदोबस्त भी तैनात किया गया है.
* 765 मतदान केंद्रों के बढने की संभावना
इससे पहले वर्ष 2024 में हुए विधानसभा चुनाव हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में 1772 व पालिका क्षेत्र में 318 ऐसे कुल 2090 मतदान केंद्र थे. वहीं अब आगामी समय में होने जा रहे स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं के चुनाव हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में 2416 व पालिका क्षेत्र में 439 ऐसे कुल 2855 मतदान केंद्र रहने की संभावना है, यानि आगामी चुनाव में 765 मतदान केंद्र बढ सकते है. जिसके लिए आवश्यक तैयारी निर्वाचन विभाग द्वारा की जा रही है.





