शहर के विकास के लिए भाजपा के नगराध्यक्षा पद के उम्मीदवार को चुनें

राजस्व मंत्री बावनकुले की अपील

चांदुर रेलवे में बीजेपी का बडा सम्मेलन
चांदुर रेलवे/ दि. 10 – प्रदेश के राजस्व मंत्री और जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने शहरवासियों से अपील की कि वे बिना किसी मतभेद के भाजपा के नगराध्यक्ष पद के उम्मीदवार के साथ-साथ नगर सेवक पद के उम्मीदवारों को भी चुनने का संकल्प लें और मिलकर काम करें. यह बात शहर के रॉयल पैलेस मंगल कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कही गई. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार द्वारा 124 योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा. नगराध्यक्ष पद का यह चुनाव मोदी और फड़नवीस साहब के हाथों को मजबूत करने का चुनाव है। अगले पाँच वर्षों में राज्य में एक भी पादन सड़क नहीं बचेगी। केंद्र और राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। शहर के विकास के लिए नगराध्यक्ष भी भाजपा का ही होना चाहिए ताकि शहर का विकास हो. विकास की गाड़ी का चौथा पहिया नगर अध्यक्ष होता है.
इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने यह भी कहा,इस दौरान धामणगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड़ ने कहा कि पिछले पंद्रह सालों में शहर का विकास नहीं हुआ है. इस बार जब मैं विधायक था, तब शहर में पेयजल के लिए अमृत योजना लेकर आया था। साथ ही यह भी कहा कि पार्टी हर कार्यकर्ता को नगराध्यक्ष या नगरसेवक पद की उम्मीदवारी नहीं दे सकती, लेकिन इस बार प्रताप अडसड़ ने कार्यकर्ताओं से भावुक निवेदन भी किया कि कोई भी कार्यकर्ता टिकट न मिलने से नाराज न हो और पार्टी के लिए काम करे। शहर के विकास के लिए यह एक अच्छा अवसर है.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट रहकर पार्टी उम्मीदवार के लिए काम करने की भी अपील की।कार्यक्रम का परिचय भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रविराज देशमुख ने दिया, जबकि आभार प्रदर्शन अजय हजारे ने किया.
इस अवसर पर मंच पर सांसद अनिल बोंडे, जिला अध्यक्ष रविराज देशमुख, तालुका अध्यक्ष विवेक चौधरी, धीरेंद्र खेरडे, वासुदेव मनकानी, संदीप सोलंके, बंडू भूटे पप्पू गुल्हाने, महापौर नंदा वाध वाणी, दर्शन राठी विट्ठल राजनेकर रामदास निस्ताने, उत्तमराव ठाकरे, सविता ठाकरे उपस्थित थे. इस कार्यकर्ता सभा के लिए पप्पू भालेराव, सचिन जयसवाल अनिल मोटवानी विलास टांडेकर, विजय मिसाल प्रवीण्य देशमुख रोशन खेरड़े, बालासाहेब स्वर्गिकर, योगेश बजाज, प्रतीक राय, पवन ठाकुर, रोशन कापसे, रवींद्र उपाध्या, महिलाओं में स्वाति मेटे, सुषमाताई खंडार, अपर्णा जगताप, रंजीता ठाकरे,सारीका तिवारी,दीपाली मिसाल, सुरेखा दांडेकर, सुषमा पतुड़े, अचल प्रधान, इन कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की. इस अवसर पर अनेक महिला एवं पुरूष कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button