भाजपा की पूर्व पार्षद स्वाती जावरे और नरेंद्र गुलदेवकर राकांपा में
खोडके दंपत्ति के नेतृत्व पर जताया विश्वास

* विधायक सुलभा खोडके ने किया स्वागत
अमरावती/दि.3 -भारतीय जनता पार्टी की पूर्व पार्षद स्वाती सुनील जावरे ने अपने कार्यकताओं समेत राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी में खुला प्रवेश किया है. शुक्रवार 2 जनवरी को उन्होंने राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के संघटन महासचिव विधायक संजय खोडके व विधायक सुलभाताई खोडके से भेंट कर प्रवेश किया. इतनाही नहीं तो अमरावती महानगर पालिका के चुनाव में प्रभाग क्र. 3 नवसारी में राष्ट्रवादी के सभी उम्मीदवारों को समर्थन देकर विजयी कराने भी दावा किया.
स्वाती सुनील जावरे ने भाजपा सहित काँग्रेस पर जोरदार हल्लाबोल करते हुए कहा कि, बहुजनों को हमेशा नजरअंदाज किया जाता है. उनके लिए पिछले दौर में काफी मेहतन की. लेकिन ऐन समय पर उम्मीदवारी देते समय हटाया गया. इसलिए अब हम अमरावती शहर में तेजी से विकास कार्य करने वाली विधायक सुलभाताई खोडके के नेतृत्व पर विश्वास रखकर राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी में काम करने वाले है. इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके ने स्वाती सुनील जावरे को राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी का दुपट्टा देकर उनका पार्टी में स्वागत किया.
इसी समय विगत 35 वर्षों से कांग्रेस में काम करने वाले कांग्रेस के कट्टर समर्थक नरेंद्र गुलदेवकर ने भी प्रभाग क्रमांक-2 गाडगेनगर -पीडीएमसी से अ गट अनुसूचित जाती प्रवर्ग से दाखिल किया नामांकन वापस लेकर राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी में खुला प्रवेश किया. एक समय एनएसयुआय के शहर अध्यक्ष रह चुके नरेंद्र गुलदेवकर की एक कट्टर काँग्रेसी के रूप में भी शहर में पहचन है. हालांकि, कांग्रेस ने उन्हें ऐन समय पर टिकट नहीं देने से उनपर अन्याय हुआ है. इससे नाराज होकर उन्होंने कांग्रेस को इस्तीफा देकर राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी में प्रवेश किया और अपना सामाजिक कार्य व आंबेडकरी आंदोलन आगे भी शुरु रखते हुए राष्ट्रवादी काँग्रेस में अच्छा काम करेंगे, यह विश्वास नरेेंंद्र गुलदेवकर ने व्यक्त किया. इस अवसर पर विधायक सुलभा संजय खोडके ने नरेंद्र गुलदेवकर का पार्टी में स्वागत करते हुए उनकी राकांपा शहर उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति की. इस समय युवा नेता यश खोडके, राकांपा शहर अध्यक्ष प्रशांत डवरे, योगेश सवई, राजाभाऊ खोरगडे, बालासाहेब मार्डीकर, संकेत महल्ले, प्रमोद धनाडे, रवि वानखडे, सुनील जावरे, समाज भुषण पुरस्कार प्राप्त विनोद गुडधे, राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस के आकाश हिवसे, शहर प्रसिद्धी प्रमुख अमित तायडे, गौतम वानखडे, अतुल इंगले सहित राकांपा परिवार व सहयोगी प्रमुखता से उपस्थित थे.





