पूर्व विधायक बच्चू कडू ने दिव्यांग कल्याण मंत्रालय के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
सीएम फडणवीस के नाम लिखा त्यागपत्र, खुद को दी गई सुरक्षा हटाने भी कहा

* दिव्यांगों को दिये जाने वाले मानधन को बढाने व समय पर मानधन देने की मांग उठाई
अमरावती/दि.3 – राज्य के दिव्यांग कल्याण मंत्रालय के राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त अध्यक्ष रहने वाले पूर्व विधायक बच्चू कडू ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नाम लिखे पत्र में दिव्यांग कल्याण मंत्रालय के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है. साथ ही खुद को सरकार की ओर से दी गई पुलिस सुरक्षा हटाने का निवेदन करते हुए दिव्यांगों को दिये जाने वाले मानधन में वृद्धि करने एवं मानधन की अदायगी समय पर करने की मांग की है.
अपने त्यागपत्र में पूर्व विधायक बच्चू कडू का कहना रहा कि, अन्य राज्यों की तुलना में महाराष्ट्र में दिव्यांगों को दिया जाने वाला मानधन सबसे कम है और यह मानधन भी समय पर नहीं मिलता. इस के अलावा स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं द्वारा दिव्यांग कल्याण हेतु आरक्षित 5 फीसद निधि को खर्च नहीं किया जाता. इसके साथ ही दिव्यांग कल्याण मंत्रालय मेें अब तक स्वतंत्र मंत्री व सचिव की नियुक्ति नहीं हुई है और जिला स्तर पर स्वतंत्र कार्यालय खोलकर पदभर्ती भी नहीं की गई है. ऐसे में उनका दिव्यांग कल्याण मंत्रालय के अध्यक्ष पद पर रहने का कोई फायदा ही नहीं है. जिसके चलते उन्हें दिव्यांगों के सर्वांगिण विकास हेतु आंदोलन करने पडेंगे. परंतु पद पर रहते हुए उनके लिए आंदोलन करना भी संभव नहीं है और वे दिव्यांगों के साथ बेइमानी भी नहीं कर सकते, ऐसे में वे अपने पद से इस्तीफा दे रहे है. अत: उन्हें दी गई सुरक्षा को तुरंत हटा लिया जाये.





