पूर्व सांसद नवनीत राणा को फिर मिली जान से मारने की धमकी
पीए विनोद गुहे ने राजापेठ थाने में दर्ज की शिकायत

* इंस्टाग्राम पर रिल डालकर अश्लिल भाषा का इस्तेमाल
अमरावती /दि.8 – अमरावती संसदीय क्षेत्र की पूर्व सांसद नवनीत राणा को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट ेकी गई एक रिल के जरिए उन्हें यह धमकी दी गई है. जिसमें आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है. इस गंभीर मामले में नवनीत राणा के पीए विनोद गुहे ने राजापेठ थाने में शिकायत दर्ज की है. राजापेठ पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है.
विनोद गुहे की शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ विनयभंग व आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. इसके पूर्व भी पूर्व सांसद नवनीत राणा को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है. इस कारण राजापेठ पुलिस ने इस प्रकरण की गंभीरता से जांच शुरू की है. विनोद गुहे की शिकायत के मुताबिक 6 अगस्त की रात 8.30 बजे जब वह इंस्टाग्राम अकाउंट देख रहे थे तब उन्हें ईसाभाई नामक अकाउंट से एक रिल दिखाई दी. इस रिल में लाल शर्ट पहना एक युवक कार में बैठा नजर आता है और नवनीत राणा के खिलाफ अश्लिल व धमकीभरी भाषा का इस्तेमाल करता है. रिल में युवक कहता है नवनीत राणा, हिंदुस्तान सबका है. हिंदु, मुस्लिम, सीख, ईसाई सभी भाई-भाई है. तू पहले भी मार खा चुकी है. अब सिधे हत्या करेंगे. इस रिल में पूर्व सांसद नवनीत राणा को जान से मारने की धमकी साफ तौर पर दिखाई दे रही है. राजापेठ पुलिस ने संबंधित इंस्टाग्राम आईडी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. नवनीत राणा को इसके पूर्व भी लोकसभा चुनाव के बाद हैद्राबाद से जान से मारने की धमकी मिली थी. इस कारण मामले की गंभीरता को देखते हुए राजापेठ पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की है.





