पूर्व सांसद नवनीत राणा को 8 दिन में दूसरी बार मिली जान से मारने की धमकी

एक बार फिर हैदराबाद से डाक के जरिए आया धमकीभरा खत

अमरावती/दि.3 – भारतीय जनता पार्टी की तेजतर्रार नेत्री व जिले की पूर्व सांसद नवनीत राणा को जान से मार देने की धमकी दिए जाने का मामला विगत सप्ताह ही सामने आया था. वहीं अब महज 8 दिन के भीतर एक बार फिर पूर्व सांसद नवनीत राणा के घर पर स्पीड पोस्ट के जरिए जान से मार देने की धमकीवाला खत पहुंचा है. पिछली बार की तरह ही इस बार भी खत में धमकी देनेवाले व्यक्ति ने अपना नाम जावेद और अपन पता हैदराबाद दर्शाया है. इस धमकीभरे खत को लेकर पूर्व सांसद नवनीत राणा के निजी सहायक मंगेश कोकाटे ने गत रोज ही राजापेठ पुलिस थाने में औपचारिक तरीके से शिकायत दर्ज कराई.
राजापेठ पुलिस थाने को दी गई शिकायत में कहा गया कि, 8 दिन के भीतर लगातार दूसरी बार मिले इस खत में पूर्व सांसद नवनीत राणा को बम से उडा देने की धमकी देते हुए पिछली बार के तरह ही उनके लिए बेहद आपत्तिजनक शब्दों व अश्लील गालियों का प्रयोग किया गया है. साथ ही यह दावा भी किया गया है कि, पिछले कई माह से मैं तुम्हारे पीछे हूं और तुम बार-बार पुलिस के पास जा रही हों, लेकिन तुम्हारी पुलिस भी मेरा अब तक कुछ नहीं बिगाड पाई है. इसके साथ ही इस खत में पूर्व सांसद नवनीत राणा के लिए बेहद आपत्तिजनक व अपमानजनक भाषा का प्रयोग भी किया गया. ऐसे में पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच करनी शुरु कर दी है.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, 8 दिन पहले पूर्व सांसद नवनीत राणा को धमकी मिलने की शिकायत मिलते ही शहर पुलिस की अपराध शाखा के दल ने तुरंत हैदराबाद पहुंचकर जांच-पडताल करनी शुरु की थी. अभी यह जांच-पडताल चल ही रही थी कि, 8 दिन के भीतर पूर्व सांसद नवनीत राणा के घर पर एक बार फिर धमकीभरा खत पहुंचा है और पिछली बार की तरह इस बार भी खत भेजनेवाले ने अपना नाम जावेद लिखते हुए अपना पता हैदराबाद का रहने की बात दर्शायी है. ऐसे पुलिस अब इस पूरे मामले को बडी गंभीरता से देख रही है. ज्ञात रहे कि, भाजपा नेत्री नवनीत राणा को इससे पहले सांसद रहते समय भी इस तरह के धमकीभरे खत मिल चुके है.

Back to top button