चाकू और सत्तूर लेकर दहशत मचाते चार लोग धरे गए

गाडगे नगर, नागपुरी गेट थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.5 – मनपा चुनाव की पृष्ठभूमि पर क्राईम ब्रांच के दल ने पेट्रोलिंग के दौरान शनिवार 3 जनवरी की रात चाकू और सत्तूर लेकर दहशत मचा रहे चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई गाडगे नगर और नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में घटित हुई. गिरफ्तार आरोपियों के नाम लालखडी निवासी मो. अकील मो. शकील (27) , अंसार नगर निवासी अयान खान रशीद खान (19) , विलास नगर निवासी प्रणय प्रवीण तंतरपाले (22) व एक अन्य युवक हैं.
अमरावती शहर में मनपा चुनाव का रणसंग्राम जारी रहते शहर पुलिस प्रशासन द्बारा पुलिस रिकॉर्ड पर रहे बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई शुरू हैं. साथ ही कहीं भी कोई अप्रिय घटना घटित न होने के लिए लगातार पेट्रोलिंग जारी हैं. शनिवार 3 जनवरी की रात क्राईम ब्रांच का दल पेट्रोलिंग कर रहा था तब मोसिकॉल और केशरबाई लाहोटे महाविद्यालय केे सामने चाकू और सत्तूर लेकर दहशत निर्माण करनेवाले दो युवकों को कब्जे में लेकर उनके पास से शस्त्र जब्त कर लिए. गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रणय तंतरपाले और एक अन्य हैं. इसी तरह कांता नगर चौक एक होटल परिसर में मो. अखिल मो. शकील (27) को कब्जे में लेकर उसके पास से चायना चाकू और सत्तुर जब्त कर लिया. इसी तरह नागपुरीगेट थाना क्षेत्र के पुराने डिपी ग्राउंड क्षेत्र के अंसार नगर निवासी अयान खान रशीद खान (19) को कब्जे में लेकर उसके पास से चाकू बरामद किया. सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Back to top button