टिप्पर खरीदी में फ्रॉड, 7 लाख का चूना

अमरावती/ दि. 4– पुराने वाहन खरीदी विक्री का व्यवसाय करनेवाले अयूब मौला सैयद के साथ 7 लाख 49 हजार की ठगी हो गई है. उन्होंने नागपुरी गेट थाने में शिकायत दी है. पुलिस ने संदिग्ध आरोपी सत्येन्द्र मनोहर महतो (भुरकुंडा, झारखंड) के विरूध्द धोखाधडी का केस दर्ज किया है.
शिकायत में अयूब मौला सैयद ने दिखाया कि वह सत्येन्द्र महतों को पहचानते हैं. उन्होंने टिप्पर क्रमांक जेएच- 02/ एएच-3201 विक्री के लिए उपलब्ध रहने की जानकारी अयूब को दी. अयूब ने वाहन देखकर 6 लाख 61 हजार रूपए में सौदा तय किया. टोकन के रूप में 30 हजार रूपए आरोपी महतों को दिए. महतो ने संबंधित वाहन के कागजात की झेरॉक्स अयूब मौला को दी. वाहन के दस्तावेज झारखंड से बनवाकर लाने की बात कही. वाहन अपने नाम पर करने के लिए उन्होंने महतो को 4 लाख रूपए बैंक खाते में भेजे. आरटीओ टैक्स के लिए 2 लाख 70 हजार रूपए भेजे. फिर फोन पे से 49 हजार रूपए भेजे. महतो टिप्पर लेकर अमरावती आया था. बैतूल में काम रहने के बाद टिप्पर लाकर देने की बात उसने शिकायतकर्ता अयूब मौला से कही. महतो नहीं आया. ऐसे में अपने साथ धोखा होने का अहसास होते ही मौला ने पुलिस थाने की राह ली.





