कार की ऑनलाइन बुकिंग में धोखाधडी
गिरोह के सक्रिय होने का संदेह

नागपुर/ दि. 2 – बुक की हुई कार आरोपी ले भागा. इस घटना से अंतरराज्यीय स्तर पर गिरोह सक्रिय होने की आशंका है. कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है. आरोपी की तलाश में फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
महल निवासी ऋषभ प्रकाशराव देवगिरकर (29) ने अपनी निजी कार क्रमांक एम.एच. 49/ए.एस.- 8993 का जुमकार अॅप पर रजिस्ट्रेशन कराया था. ऑनलाइन कार बुक करानेवाला व्यक्ति किराए से ऋषभ की कार ले जाता था. 29 व 30 जून को जुमकार अॅप से राजू राम ने दो दिन के लिए ऋषभ की कार बुक की थी. संघ मुख्यालय के समीप व्यायाम शाला के पास आकर राजू कार लेकर गया. लेकिन उसके बाद वह कार वापस लेकर नहीं आया है. चर्चा है कि आरोपी का मकसद के वक्त कार धोखे से ले जाना था. बता दें कि इस तरह की घटनाएं मध्यप्रदेश, दिल्ली, मुंबई आदि शहरों में हुई है. इस घटना में अंतराज्यीय स्तर पर गिरोह सक्रिय होने की आशंका है. आरोपी जिस मार्ग से कार ले गया उस मार्ग के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग पुलिस को नहीं मिला है.





