प्रत्यक्ष करों पर संपूर्ण दिन का सेमिनार प्रारंभ

अमरावती– अमरावती टैक्स बार असो., सीटीसी मुंबई, वीटीपीए नागपुर द्बारा दिवंगत सीए हुकमीचंद जी हेडा की पावन स्मृति में आज आयोजित फुल डे सेमिनार ऑन डायरेक्ट टैक्सेस के उदघाटन सत्र की चित्रमय झलकियां जिसमें विशेषज्ञ वक्ताओं के स्वागत सत्कार के क्षण एवं हेडा परिवार के सीए राजेश हेडा, सीए निधि हेडा का सत्कार करते तीनों संगठनों के पदाधिकारी.





