अचलपुर उपज मंडी के पूर्व संचालक गायकवाड ने की खुदकुशी

अचलपुर/ दि. 15 – अचलपुर कृषि उपज मंडी के पूर्व संचालक आनंद विश्वनाथ गायकवाड (55) ने 13 नवंबर की शाम कुष्ठा गांव स्थित अपने निवास पर जहर गटककर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के मुताबिक जहर गटकने के बाद आनंद गायकवाड को परिवार के सदस्य व क्षेत्र के नागरिकों ने तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाने का प्रयास किया. लेकिन अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया. इस घटना से कुष्ठा गांव में शोक व्याप्त है. आनंद गायकवाड गांव के सरपंच भी रह चुुके है. आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.





