अनंत मंडल में उत्साह से विराजे गणेश

मोद इंगोले के नेतृत्व में सुंदर शोभायात्रा

* गणेशोत्सव की 65 वर्षो की परंपरा
अमरावती/ दि. 28 – श्री अनंत सार्वजनिक गणेश उत्सव मंडल में बुधवार शाम गाजे- बाजे से गणेशजी की स्थापना की गई. श्री की स्थापना शोभायात्रा भी परंपरागत एवं शानदार रही. उल्लेखनीय है कि अनंत मंडल का यह 65 वां उत्सव वर्ष है और प्रमोद इंगोले की अध्यक्षता में मंडल इस बार भी शानदार तरीके से उत्सव मना रहा है. बहुत ही आकर्षक गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है.
मंडल की कार्यकारिणी में अध्यक्ष इंगोले के साथ गजेंद्र दाभाडे कार्याध्यक्ष, निखिल देशमुख स्वागताध्यक्ष, सुनील मोहोड उपाध्यक्ष, मनोहर चौधरी सचिव, राजन श्रीवास्तव सहसचिव, अमोल कोल्हे कोषाध्यक्ष, प्रसाद काले सहकोषाध्यक्ष, अजय श्रीवास्तव, अभिजीत महाजन, अमित शेटे, आदित्य माथने, अभिषेक श्रीवास्तव, नितिन माथने, प्रसन्न दाभाडे, सोहम गायकवाड सदस्य के रूप में कार्यरत है. अंबागेट के भीतर स्थित अनंत मंडल में पूरे 10 दिन विविध आयोजन, उपक्रम चलते हैं.

Back to top button