स्वस्थ जीवन के लिए जांच कराएं

र्डॉ. नितिन धांडे का आवाहन

* जयश्री कुबडे का समाजाभिमुख उपक्रम
अमरावती/ दि. 10 – लोगों को स्वस्थ व सुखी जीवन जीने के लिए नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच करवाने का आवाहन शहर जिला बीजेपी अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने किया. वे नवसारी प्रभाग 3 की एकवीरा विद्युत कॉलोनी के नवनाथ दत्त मंदिर में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर का उदघाटन कर रहे थे. बीजेपी महिला महासचिव जयश्री कुबडे के समाजाभिमुख उपक्रम की भी डॉ. धांडे ने सराहना की.
इस समय नवनाथ दत्त मंदिर अध्यक्ष राजेंद लहाबर, प्रमुख अतिथि ऋषिकेश देशमुख, शाम पाध्ये, प्रकाश कुबडे, रिता मोकलकर, दीपक शेंडे, भाजप ओबीसी मोर्चा प्रमुख एड. प्रभाकर वानखडे, मांडवे व धुमाले, प्रांजली कुबडे, आकाश पुरबे, एकनाथ वावरे, विशाल डहाके, संगीता तोंडे, दामिनी जांभुलकर, महानंद चव्हाण प्रमुखता से उपस्थित थे. जिला अस्पताल की चिकित्सकों की टीम ने शिविरार्थियों की आंखों, दातों, हृदय, अस्थि रोग, बीपी और शुगर की जांच कर मशवरा दिया. प्रस्तावना जयश्री कुबडे ने रखी. संचालन राहुल इंगले ने किया. आभार आयुष पोटे ने माना.

Back to top button