टायटन्स पब्लिक स्कूल की बालिका क्रिकेट टीम का विभागीय प्रतियोगिता के लिए चयन

अमरावती/दि.8 – जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय संकुलन तथा जिला क्रीड़ा परिषद, अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर-जिला क्रीड़ा प्रतियोगिता में टायटन्स पब्लिक स्कूल की 17 वर्ष आयु वर्ग की लेदर बॉल क्रिकेट बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता पद हासिल किया. यह प्रतियोगिता श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में आयोजित की गई थी. इस स्पर्धा में टायटन्स पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए नारायणदास लड्डा एस.एस.एफ. बडनेरा और होली क्रॉस मराठी स्कूल की टीमों को पराजित कर विजय प्राप्त किया.
इस शानदार प्रदर्शन के आधार पर टायटन्स पब्लिक स्कूल की टीम का चयन मलकापुर में होने वाली 17 वर्ष आयु वर्ग की लेदर बॉल क्रिकेट की विभागीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है. छात्राओं ने अपने इस सफलता का श्रेय टायटन्स पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ. अजय चौबे, क्रीड़ा शिक्षक श्री निलेश फुलंबरकर तथा मार्शल आर्ट प्रशिक्षक श्री जफर खान को दिया.
इस उपलब्धि पर नक्षत्र विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसायटी, अमरावती के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराजसिंह चौधरी तथा कार्यकारिणी सदस्य नितिन हिवसे, डॉ. पुनम चौधरी, पंकज देशमुख, प्रो. विनय घोहाड और प्रा. गजानन काले ने टीम का अभिनंदन किया और आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दीं. इस शानदार सफलता से टायटन्स पब्लिक स्कूल की छात्राओं का सर्वत्र अभिनंदन हो रहा है.

Back to top button