10 लाख रुपए दे, अन्यथा फोटो वीडियो वायरल करूंगा
नागपुर के रिश्तेदार की धमकी

* राजापेठ पुलिस ने किया मामला दर्ज
अमरावती / दि.7 – रिश्ते में युवती के मामा लगनेवाले व्यक्ती ने युवति को केक देकर रात को उसके अश्लिल फोटो निकाले. कुछ दिन बाद वह फोटो वायरल न करने के लिए युवती से 10 लाख रुपए की मांग की गई. शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक राजापेठ पुलिस ने इस प्रकरण में संदिग्ध 38 वर्षीय व्यक्ती के खिलाफ विनयभंग व फिरौती मांगने का मामला दर्ज किया है. 2021 में युवती और उसकी मां रिश्तेदार के यहां विवाह रहने से उसमें शामील होने के लिए नागपुर गई थी. इस विवाह में युवती का संदिग्ध मामा भी था. पश्चात कुछ दिनों बाद संदिग्ध मामा ने युवती को उसके वॉट्सअॅप पर मैसेज भेजा. नागपुर में रहते अश्लिल फोटो और वीडियों निकाले है. ऐसा कहते हुए उसे अमरावती में मिलने के लिए बुलाया. जब युवती मिलने के लिए मोर्शी मार्ग पर गई तब मामा ने पीडित युवती को स्पर्श करने का प्रयास किया. इस कारण युवती भयभीत होकर वहां से चली गई. पश्चात तीन साल बाद अप्रैल 2025 में फिर से पीडित युवती को एक विवाह समारोह में संदिग्ध मामा मिला. युवती का उस समारोह में संदिग्ध मामा के साथ झगडा हुआ था. उस विवाद के बाद संदिग्ध मामा यह पीडित युवती के पिता को फोन और मैसेज कर गालीगलौच कर रहा था. फोटो और वीडियों रिश्तेदार को भेजने की धमकी भी दे रहा था. इसके लिए संदिग्ध ने पीडित के पिता से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगते हुए धमकी दी, ऐसा आरोप युवती ने राजापेठ थाने में दर्ज की शिकायत में किया है. इस आधार पर पुलिस ने संदिग्ध के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
केक खाने देकर किया स्पर्श
संदिग्ध ने एक विवाह समारोह में भांजी को केक खाने दिया था. केक खाने के बाद युवती अस्वस्थ हो गई. तब संदिग्ध ने उसे स्पर्श किया. उस समय पीडिता वहां से चली गई, ऐसा आरोप भी पीडिता ने राजापेठ थाने में दर्ज की शिकायत में कहा है.





