रेत तस्करों से 1.46 करोड रुपए का माल जब्त

तीन डंपर लिए कब्जे में, 6 आरोपी गिरफ्तार

अमरावती /दि. 18 – क्राईम ब्रांच के दल ने मिली जानकारी के आधार पर बिना परमिट रेती की अवैध तस्करी कर रहे तीन डंपर जब्त कर लिए. इन वाहनों में भारी मात्रा में रेती बरामद हुई. जब्त की गई रेती समेत वाहनों की किमत 1 करोड 46 लाख 67 हजार 450 रुपए बताई जाती है. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम कामुंजा निवासी शेख शहजार शेख मोहम्मद (38), सावंगी मग्रापुर निवासी शेख वकील शेख हबीब (38), मोर्शी निवासी गजेंद्र धनाजी इवनाते (28) हैं. जबकि वैभव रामदास बिजवे, मुद्दसीर अहमद निसार अहमद मन्सूरी और अजय ढवले नामक वाहन संचालक फरार बताए जाते है.
शहर में रेती की तस्करी दिनोंदिन बढती जा रही है. हर दिन सैंकडो ट्रक और डंपर के माध्यम से शहर में चोरी छिपे रेती लाई जाती है. इस कारण शनिवार को सुबह क्राईम ब्रांच के दल ने नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए तीन डंपर जब्त कर जायजा किया तब उसमें क्षमता से अधिक रेती भरी दिखाई दी. पुलिस ने उनसे कागजपत्र मांगे लेकिन चालक केे पास कोई भी कागजपत्र नहीं थे. पुलिस ने तिनों डंपर जब्त कर तिनों चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. साथ ही रेती और ट्रक समेत 1 करोड 46 लाख 67 हजार 450 रुपए का माल जब्त किया.

Back to top button