मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के जन्मदिन पर भव्य रक्तदान शिविर

विधायक राजेश वानखडे के नेतृत्व में आयोजन

तिवसा /दि.24 -राज्य के कर्तव्यदक्ष मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के जन्मदिन पर तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले तिवसा शहर व तिवसा ग्रामीण, अमरावती ग्रामीण, मोर्शी ग्रामीण व भातकुली ग्रामीण के पांचों ही मंडलों में रक्तदान शिविर का आयोजन विधायक राजेश वानखडे के नेतृत्व में किया गया था. जिसमें पांचों ही मंडलों में उत्साह के साथ कार्यकर्माओंं ने सहभाग लेकर अपने लाडले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का जन्मदिन सही मायनों में सेवा दिवस के रूप में मनाया.
स्थानीय उपजिला अस्पताल, सांस्कृतिक भवन लेहगांव, माहुली जहांगिर, गुरूदेव सेवा मंडल जलका हिरापुर यहां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें चारों ही तहसील के कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ रक्तदान शिविर में सहभाग लेकर रेकार्ड रक्तदान किया. चारो ही तहसील में आयोजित इस रक्तदान शिविर में विधायक राजेश वानखडे, प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित रहकर सभी मंडल अध्यक्षोें द्बारा रक्तदान शिविर का उत्कृष्ट नियोजन करने पर अभिनंदन किया.
रक्तदान शिविर का आयोजन तिवसा तहसील अध्यक्ष सागर शिंगणे, शहराध्यक्ष अजय गुल्हाने, अमरावती तहसील अध्यक्ष विरेंद्र लंगडे, मोर्शी तहसील अध्यक्ष ग्रामीण विकास तट्टे, भातकुली तहसील अध्यक्ष श्याम गवली की अगुआई में किया गया था. इस समय जिला महासचिव विवेक गुल्हाने, जिला उपाध्यक्ष व विधानसभा संयोजक प्रदीप गौरखेडे, डॉ. प्रकाश कनेर, प्रद्माकर पाखोडे, अनिल थुल, राजू चिरडे, पूर्व भातकुली तहसील अध्यक्ष सोपान गुडधे, पूर्व सभापति संजय कोलटके, संजय चांडक, डॉ. राजेंद्र पालीवाल, विनोद पटेल, अभिषेक पंचारिया. गजानन वानखडे, अंकुश देशमुख, प्रवीण बडकस, प्रकाश पडोले, मोर्शी के प्रवीण राउत, पूर्व जिप सदस्य शरद मोहोड, किशोर आमले, सुनील ठाकरे, सोपान निस्ताने, सागर माहोरे, गौरव मडघे, प्रमोद बोबडे, विजय गाडगे, सरपंच रेखा मडघे, वर्षा गाडगे, पूर्व महिला आघाडी तहसील अध्यक्ष माया जुनघरे, ज्योति यावलीकर, प्रिति बुंदिले, चित्रा बरघट, पूर्व जिप सदस्या भारती गेडाम, सोनाली कटोले, भारती सावरकर, ऋषिकेश चांगोले, मनोज यावले, निलेश निश्चित, अतुल केतकर, उमेश डोईफोडे, नितिन ठाकरे, अमोल आमझरे, अक्षय भोरे, गोपाल कडू, कैफ खान, धनंजय कोराटे, अनंत धंदर पाटिल, रामदास घोडे, विलास विघे सहित बडी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button