शिवटेकडी पर दीपोत्सव भव्य
शिव प्रतिष्ठान हिन्दुस्तान

* धनतेरस पर जगमगाहट, खानझोडे ने बनाई सुंदर रंगोली
अमरावती/ दि.19 – श्री शिव प्रतिष्ठान हिन्दुस्तान की ओर से शनिवार शाम 6 बजे धनतेरस के मुहूर्त पर शिवटेकडी पर उत्साह से तेल के दीप जगाकर दीपोत्सव मनाया गया. एक दीप छत्रपति शिवाजी महाराज के चरणों में अर्पित करने की भावना से असंख्य युवा, शिवभक्त, मित्र परिवार उमडे थे. सैकडों दीप जगाए जाने से शिवटेकडी प्रकाशवान हो गई थी.
श्रध्दा खानझोडे ने सुंदर रंगोली उकेरी. उसे फूलों और दीपों से सजाया. अश्वारूढ छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को हारार्पण किया गया. सचिन इंगोले और तुषार वानखडे ने आरती की. सम्मान का पहला दीप शिव चरणों में प्रज्वलित किया गया. इस समय हितेश शिंदे, यश तालन, शुभम देशमुख, यश लवंगे, अमित गायकवाड, सौरभ ठाकरे, शुभम टेटवार, प्रणय भोयर, नामदेव काकड, पुरूषोत्तम काले, शिवा जर्मे, शिव टपके, निकेश वैरागडे, राम मुंडे, मधुर वाघ, सोम आगलावे, महेश जगताप , धीरज गुप्ता आदि सहपरिवार उपस्थित थे.





