फलों व फूलों की खेती करने पर मिलेगा अनुदान
किसानों को प्रोत्साहित करने कृषि समृद्धि योजना

* फलोत्पादन हेतु विविध घटकों को मिलेगा लाभ
अमरावती /दि.15 – फलोत्पादन का बुआई क्षेत्र व उत्पादन बढाने हेतु सरकार द्वारा किसानों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है. जिसके तहत कृषि समृद्धि योजना अंतर्गत एकात्मिक फलोत्पादन विकास अभियान के जरिए विविध घटकों अनुदान दिया जाएगा. इस हेतु इच्छुक किसानों से योजना का लाभ लेने का आवाहन कृषि विभाग द्वारा किया गया है.
एकात्मिक फलोत्पादन विकास अभियान अंतर्गत फल बागान की बुआई हेतु सरकार की ओर से अनुदान दिया जा रहा है. जिसमें ड्रायगन फूड हेतु प्रति हेक्टेअर 2 लाख 70 हजार रुपए व स्ट्रॉबेरी हेतु प्रति हेक्टेअर 80 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा. वहीं फूल की बुआई करने हेतु डंडीवाले फूलों के लिए प्रति हेक्टेअर 50 हजार रुपए, कंद वर्गीय फूलों के लिए प्रति हेक्टेअर 1 लाख रुपए व खुले फूलों के लिए प्रति हेक्टेअर 20 हजार रुपए का अनुदान दिया जाना है. इसके साथ ही मसाला वर्गीय फसलों की बुआई हेतु मिरची के लिए 20 हजार रुपए प्रति हेक्टेअर, हलदी के लिए 80 हजार रुपए प्रति हेक्टेअर, औषधी व सुगंधी वनस्पती के लिए 60 हजार रुपए प्रति हेक्टेअर का अनुदान देने के साथ ही संतरा फल बागान के पुनरुज्जीवन के लिए 24 हजार रुपए प्रति हेक्टेअर का अनुदान दिया जाएगा.
इन सबके साथ ही सामूहिक खेत तालाब के खर्च हेतु तय मापदंड के तहत 75 फीसद अनुदान दिया जाता है. उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी राहुल सातपुते ने योजना के लाभ हेतु इच्छुक किसानों से महाडीबीटी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने का आवाहन किया है.





