मल्लिका फैशन लाइफस्टाइल को उत्तम प्रतिसाद, आज अंतिम दिन

राखी एवं शादी के लिए विशेष प्रदर्शनी

अमरावती/दि.7 – सेन्ट्रल इंडिया की मशहूर मल्लिका फैशन एंड लाइफस्टाइल एक्जिबिशन- राखी एवं शादियों के लिए विशेष प्रदर्शनी होटल महफिल इन में फिर एक बार 6 और 7 अगस्त को लगाई गई है. इस एक्जिबिशन का उद्घाटन शीतल प्रलय वाघमारे(संचालक, पुलिस पत्नी रनरागिनी संस्था) रश्मि जाजोदिया उपसंचालक विश्व मांगल्य सभा, रितिका खांडलकर, (जुम्बा इन्स्ट्रक्टर), किरण बेले, (मयुर डान्स अकादमी) के हाथों हुआ. इस एक्जिबिशन को ग्राहकोें को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. प्रदर्शनी का आज 7 अगस्त को अंतिम दिन है. प्रदर्शनी में देश के नामी डिजाइनर्स के उत्पाद रखे गए है. प्रदर्शनी में देश के नामचीन डिजाइनर्स को एक ही मंच पर लाया गया हेै. उनके द्वारा तैयार आकर्षक एवं अनोखे आउटफिट व डेकोर कलेक्शन की ग्राहक खरीदी कर रहे है. इस प्रदर्शनी को नागपुर, नाशिक, नांदेड राजनांदगांव, वर्धा, लातुर एवं पटना इन शहरों में भी. उम्दा प्रतिसाद मिला था. इस प्रदर्शनी में राखी और वेडिंग स्पेशल कलेक्शन अ‍ॅपारल, ज्वेलरी, फुटवेअर, फॅशन अ‍ॅसेसरीज एवं ढेर सारे आयटम्स उलब्ध है. शंगुन आर्ट ज्वेलरी, स्क्रंच एंड नॉट्स, खुशी ज्वेलर्स, कार्तिकी फैशन, द एलीगन्ट स्टेार्स, शीमर एंड शाईन, देसी कबीर कोर्टयार्ड, दिल्ली हट, ड्रीम गर्ल, लॅवीश फैशन, गांधी खादी कुर्ती, सुता साडी, चाफा डेली नीड्स इत्यादि सब एक की छत के नीचे उपलब्ध है. इन स्टॅाल्स के अलावा कई अन्य स्टॉल्स भी उपलब्ध है. इन प्रदर्शनी का आज याने 7 अगस्त अंतिम दिन होटल महफिल इन, मेें है अधिक जानकारी के लिए 8625940655 नंबर पर संपर्क करें.

Back to top button