जीएसटी छूट से उपकरणों में जोरदार ग्राहकी

शहर के डीलर्स भी दे रहेें संपूर्ण फायदा

* दिवाली पर फ्रीज- टीवी सेट, एसी, ओवन, प्युरिफायर की डिमांड
* दीपावली 2025, दौर ए बाजार
अमरावती/दि.8 – केवल 13 दिनों बाद आ रहे भारत वर्ष के सबसे बडे दिवाली त्यौहार पर अच्छी ग्राहकी की उम्मीद सभी मार्केट को है. ऐसे ही घरेलू उपकरणों के डीलर्स भी आशा अपेक्षा लेकर शोरूम सजाए बैठे हैं. उन्होंने बताया कि गत सितंबर से मोदी सरकार द्बारा दी गई सेवा व वस्तु कर की रियायत का संपूर्ण फायदा ग्राहकों को उपलब्ध करवाया जा रहा हैं. इससे भी दशहरे के बाद अब दिवाली का मार्केट जोरदार रहने की आशा अपेक्षा हैं. प्रमुख कंपनियों के प्रमुख डीलर्स और शोरूम संचालकों ने बताया कि स्वाभाविक रूप से दिवाली पर ऑफर्स की भरमार हैं.
दशहरा फीका, दिवाली से उम्मीदें
अमरावती के व्यापारियों ने चर्चा दौरान स्वीकार किया कि क्रॉप में विलंब होने से इस बार दशहरा की ग्राहकी खास नहीं रही. अब दिवाली पर सोयाबीन और कपास के मार्केट में आने की आशा से घरेलू उपकरण अर्थात इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट को आशा हैें कि ग्राहकी खूब रहनेवाली हैं. कुछ शोरूम संचालकों ने बताया कि कई बार पोस्ट दिवाली भी खरीदारी अधिक होती हैे. इस बार डीलर्स को सबसे अधिक बिजनेस की उम्मीदे हैं. क्योंकि केंद्र ने जीएसटी घटा दिया हैं. फलस्वरूप कई दिनों से मोबाइल हैंडसेट, टीवी सेट, फ्रीज, ओवन, वॉटर प्युरीफायर बदलने की सोच रखनेवाले लोग धनतेरस दिवाली का मुहूर्त साध्य करेंगे.

50 हजार तक कैशबैक की ऑफर
पश्चिम विदर्भ के सबसे बडे इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम कहे जाते श्रीकृष्ण पेठ स्थित केडिया ट्रेडर्स के संचालक नीरज केडिया ने बताया कि एक ही छत के नीचे सभी अग्रनी कंपनियों के हैंडसेट, टीवी सेट, फ्रीज, ओवन, वॉटर प्युरीफायर, एसी, किचन चिमनी, आटा चक्की, वॉशिंग मशीन आदि उपलब्ध होने से ग्राहक आकर्षित हो रहे हैं. केडिया ने बताया कि जीएसटी कम किए जाने से वैसे भी इलेक्ट्रॉनिक मार्केट की ओर ग्राहकी का रूझान हैं. केडिया ट्रेडर्स की पारदर्शी पॉलिसी भी ग्राहकों को आकृष्ट कर रही हैं. उन्होंने बताया कि हमारे शोरूम में केवल 101 रुपए अदा कर कोई भी उपकरण, वस्तु किश्त पर खरीदी जा सकती हैं. सभी लीडिंग ब्रांड के सभी आयटम उपलब्ध हैं. एक्सचेंज ऑफर भी है. 50 हजार तक कैशबैक की अनोखी ऑफर केवल केडिया ट्रेडर्स में रहने की जानकारी नीरज केडिया ने दी. उन्होंने बताया कि जीएसटी की छूटता संपूर्ण लाभ कस्टमर्स को दिया जा रहा हैं. इससे भी कस्टमर्स के पांव केडिया ट्रेडर्स की ओर सहज बढते हैं.

* डेढ साल की किश्त की सुविधा, हजारों का कैशबैक भी
गुलशन टॉवर पंचशील टॉकीज के पास स्थित बाहेती इंटरप्राइजेस में दिवाली पर कैशबैक और लंबी अवधि के लिए किश्त की ऑफर्स के साथ कम से कम 10- 12 प्रतिशत जीएसटी कट का लाभ सीधे कस्टमर्स को दिए जाने का दावा शोरूम के संचालक निखिल बाहेती ने किया. उन्होेंने बताया कि एलईडी टीवी, एसी, रेफ्रीजरेटर और सभी घरेलु उपकरणों के रेट 10-12 प्रतिशत कम हुए हैं. वह संपूर्ण लाभ बाहेती इंटरप्राईजेस अपने ग्राहकों को सहर्ष दे रहा हैं. उसी प्रकार केवल 501 रुपए का भुगतान कर आसान किश्त में दिवाली पर घर का साजो सामान, ले जा सकते हैं. 18 महिने तक किश्त की सुविधा के साथ ही 10 हजार रुपए तक कैशबैक ऑफर भी बाहेती शोरूम में हैं. उल्लेखनीय हैें कि यहां प्रत्येक खरीदी पर गिफ्ट पक्का हैं. उसी प्रकार ढेरसारी अग्रणी कंपनिया मिस्तुबीशी, ब्लूूस्टार, पैनासोनीक, सैमसंग, करीयर, यूरेका फोर्बस, हुंडाई, ओनिडा, झीरो बी, ओ- जनरल के सभी उत्पाद यहां ऑफर के साथ उपलब्ध रहने से ग्राहकोंं का फायदा ही फायदा हैं. उन्होंने बताया कि दिवाली सीजन जोरदार रहने की आशा हैं. अभी पूछ परख बढ गई हैं.

Back to top button