वाठोड़ा में गार्ड की हत्या लूटपाट के दौरान वारदात, 3 गिरफ्तार

नागपुर/दि.18 – लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने गार्ड की हत्या कर दी. यह वारदात गुरुवार तड़के वाठोड़ा थानांतर्गत प्रजापति नगर के पास हुई. मृतक लक्ष्मण रामदास मुले (48) भरतवाड़ा चौक, पारडी निवासी है. पुलिस ने कुणाल उर्फ भूर्या वानखेड़े भैयालाल (20) घनशाम उर्फ घंशु बबलू बंजारे (23) सूरज नगर, वाठोड़ा निवासी को गिरफ्तार किया गया. जबकि उसके नाबालिग साथी को हिरासत में लिया है.
आरोपी पेशेवर अपराधी है. उनके खिलाफ लूटपाट और दूसरे मागले भी दर्ज है. वह बुधवार की रात वाठोड़ा थाना परिसर में चाकू की नोंक पर लूटपाट कर रहे थे. उन्होंने भांडेवाड़ी डंपिंग यार्ड के पास एक फूड डिलीवरी ब्वॉय से हथियार की नोंक पर नकदी तथा मोबाइल लूट लिया. इसके बाद दूसरा शिकार खोजने लगे. तड़के 2.45 बजे आरोपी प्रजापति नगर के राठी पेट्रोल पंप के पास आए. वहां एक निर्माणाधीन इमारत में मृतक लक्ष्मन मुले गार्ड का काम करता था. अपराधी निमार्ण स्थल से लोहा और अन्य सामग्री चोरी करने लगे. मुले ने अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया.
* सीने पर हथियार से किया वार
अपराधियों ने धारदार हथियार से सीने पर वार किया. इसी बीच भांडेवाड़ी में गश्त लगा रहे बीट मार्शल चंद्रकांत निबर्ते और किरण गवई को डिलीवरी ब्वॉय से लूटपाट का पता चला. वह आरोपियों की खोजबीन में जुट गए, उन्हें प्रजापति चौक स्थित एक झोपड़ी के पास संदिग्ध युवक दिखाई दिए. पुलिस को देखकर वह बाइक से फरार हो गए. बीट मार्शल ने संघर्ष नगर चौक तक उनका पीछा किया. उन्होंने पेशेवर अपराधी होने से कुणाल उर्फ भुर्या को पहचान लिया. बीट मार्शल झोपड़ी के पास लौट आए. वहां मुले खून से लथपथ नजर आए. उन्हें अस्पताल पहुंचाने पर मृत घोषित कर दिया गया. बीट मार्शल की सतर्कता से आरोपियों का पता चल गया. पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. मुले के परिवार में पत्नी सोनाली, 15 साल का बेटा आर्यन और 13 साल की बेटी आर्वी है. वह चार माह से चौकीदारी का काम कर रहे थे. उनकी हत्या से परिवार पर गुजारे का संकट निर्माण हो गया है.

Back to top button