गुरुजी ने विद्यार्थियों की सूची दी, क्या एसटी महामंडल के पास कक्षा तक पहुंचे?

अहिल्यादेवी होलकर योजना, जिले में 22 हजार लक्ष्य में से 17,516 विद्यार्थियों को पास वितरित

अमरावती /दि.6 – राज्य परिवहन निगम द्वारा शुरू की गई अनूठी पहल ‘एसटी पास सीधे आपके स्कूल’ को छात्रों और स्कूलों से संतोषजनक प्रतिक्रिया मिली है. 23 जून से शुरू हुए इस अभियान में अब तक जिले के 17 हजार से ज़्यादा छात्रों को एसटी पास मिल चुके हैं. इसके लिए एसटी महामंडल के डिपो प्रबंधकों ने संबंधित स्कूलों और कॉलेजों के प्रधानाचार्यों और प्रधानाध्यापकों को पत्र लिखकर छात्रों की सूची तैयार रखने को कहा था.
एसटी महामंडल की बसों में यात्रा करने वाले छात्रों को 66 प्रतिशत की छूट दी जाती है. इस पास के लिए केवल 33 प्रतिशत राशि देकर पास जारी किया जा सकता है. जबकि, 12वीं कक्षा तक छात्रों को एसटी पास निःशुल्क मिलते हैं. एसटी ने अब इन छात्रों को सीधे स्कूल में पास वितरित करने की योजना बनाई है. सरकार इस छूट की प्रतिपूर्ति राशि एसटी महामंडल को वापस करती है. स्कूल के शिक्षकों ने गांव के बाहर से शिक्षा के लिए आने वाले छात्रों की सूची एसटी महामंडल को दे दी है, और प्राप्त सूची के अनुसार पास उपलब्ध कराए जा रहे हैं.स्कूल खुलने के पहले दिन 24 जून को स्कूल और कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सीधे एसटी पास वितरित किए गए हैं. एसटी निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जून महीने में 10,557 पास वितरित किए.पास उपलब्ध करा दिए गए हैं. जुलाई माह में 6 हज़ार 959 पास वितरित किए गए हैं. अब तक स्कूलों और कॉलेजों को 17 हज़ार 516 पास दिए जा चुके हैं. यह संख्या आगे और बढ़ेगी.

* छात्रों को छूट कैसे दें?
सरकार ने छात्रों को घर से स्कूल आने-जाने के लिए एसटी के ज़रिए 66 प्रतिशत की छूट दी है. छात्रों को 33 प्रतिशत भुगतान करके मासिक पास बनवाने की छूट दी गई है.

* एसटी विभाग की योजना क्या है?
इससे पहले, एसटी डिपो प्रबंधकों ने सभी स्कूलों और कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को पत्र भेजकर उनसे नए साल में उनके स्कूलों में आने वाले छात्रों की सूची तैयार करने को कहा है.

* पास होने में क्या बाधाएं हैं?
स्कूल-कॉलेजों द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार, संबंधित विद्यार्थियों को सीधे स्कूल में ही एसटी पास जारी किए जा रहे हैं. इस अभियान के दौरान, यदि संबंधित विद्यार्थियों के पास आवश्यक दस्तावेज नहीं हैं या वे स्कूल या कॉलेज से अनुपस्थित हैं, तो उन्हें पास नहीं मिल पाएंगे.

* कितनी छात्राएं मुफ़्त पास?
सरकार की पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर योजना के तहत, 12वीं कक्षा तक पढ़ने वाली सभी छात्राओं को निःशुल्क एसटी पास वितरित किए जा रहे हैं. अब तक 17,516 छात्राओं को निःशुल्क एसटी पास दिए जा चुके हैं.

* दो माह में वितरण पास करें?
पिछले एक महीने में 17,516 एसटी पास विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए गए हैं. स्कूल प्रधानाचार्यों और शिक्षकों से पास की आवश्यकता वाले विद्यार्थियों की सूची प्राप्त होने के बाद, पास का सत्यापन कर विद्यार्थियों को दिए जा रहे हैं.

* एसटी पास सीधे आपके स्कूल में?
स्कूली छात्रों को स्कूल आने की सुविधा देने के लिए, राज्य सरकार केवल 33 प्रतिशत राशि देकर पास जारी कर रही है. शिक्षकों को पास चाहने वाले छात्रों की सूची और राशि राज्य निगम को जमा करनी होगी. इसके अनुसार, राज्य परिवहन निगम छात्रों के लिए पास तैयार कर स्कूलों को जारी कर रहा है.

* पासेस में होगी बढोत्तरी
शाला, कनिष्ठ महाविद्यालय में जाकर इस बार एसटी महामंडल द्बारा 22 हजार पासेस का लक्ष्य रखा गया है. अब तक 17516 विद्यार्थियों को अहिल्यादेवी होलकर योजना के तहत निशुल्क सफर से पास वितरित किए गए है. छात्र और छात्राओं की पास में आगामी कुछ दिनों में बढोत्तरी होगी.
– निलेश बेलसरे, विभाग नियंत्रक

* दो माह में कितनी पासेस का वितरण
डिपो                    विद्यार्थी
अमरावती              1200
बडनेरा                  1240
परतवाडा               3462
वरूड                    2939
चांदूर रेलवे             3163
दर्यापुर                  1958
मोर्शी                    2358
चांदुर बाजार          2093
कुल                     17516

Back to top button