मोरबाग में जमकर चल रहा हफीज खान का पंजा

कांग्रेस से उम्मीदवारी लेकर उतरे मैदान में

अमरावती/दि.6 – स्थानीय प्रभाग क्र. 6 विलास नगर-मोरबाग-गवलीपुरा में हफीज खान युसूफ खान का पंजा जमकर चल रहा है. मरहुम युसूफ खान के पुत्र हफीज खान ने कांग्रेस से उम्मीदवारी लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं. हफीज खान की उम्मीदवारी को व्यापक प्रतिसाद मिल रहा हैं.
प्रभाग की जनता तक पहुंचने के लिए हफीज खान पदयात्रा की निती अपनाए हुए है. पदयात्रा के साथ डोअर टू डोअर प्रचार भी कर रहे हैं. विदित हो की प्रभाग क्र. 6 में अल्पसंख्यक मतदाताओं को निर्णायक माना जा रहा हैं. ऐसे में हफीज खान की उम्मीदवारी को भी मजबूत माना जा रहा है. फिलहाल चुनाव नतीजो के बाद इस प्रभाग की स्पष्ट तस्वीरे उजागर होगी.

Back to top button