अमरावती मध्यवर्ती कारागृह में मिली आधा किलो कोकीन

पैरोल से लौटे कैदी पर मामला दर्ज

अमरावती/दि. 18 – अमरावती मध्यवर्ती कारागृह के कैदी के पास आधा किलो कोकीन बरामद होने से कारागृह में खलबली मच गई है. जेल प्रशासन द्बारा फ्रेजरपुरा थाने में दर्ज की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कैदी को गिरफ्तार कर लिया है. कैदी का नाम मुंबई के भांडूक निवासी विशाल गौतम पराड (31) है. वह पैरोल पर छूटा था और हाल ही में कारागृह लौटा था, ऐसी जानकारी है.
कैदी गौतम पराड यह हत्या के प्रकरण में अमरावती मध्यवर्ती करागृह में पिछले कुछ माह से उम्रकैद की सजा काट रहा है. कारागृह में उसका बर्ताव अच्छा रहने के कारण जेल प्रशासन ने उसकी दो माह की पैरोल मंजूर की थी. 11 जून 2025 को वह अमरावती कारागृह से पैरोल अवकाश पर गया था. दो माह मुंबई में परिवार के साथ रहने के बाद वह 14 अगस्त की शाम अमरावती कारागृह वापस लौटा. नियमानुसार कारागृह में प्रवेश करने के बाद उसकी जांच किए जाने पर उसके पास आधा किलो कोकीन बरामद हुआ. संबंधित कर्मचारियों ने इस बाबत वरिष्ठों को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही अधिकारी कारागृह पहुंचे और कैदी से गहन पूछताछ की. लेकिन उसने कुछ बताया नहीं. इस कारण कारागृह प्रशासन ने फ्रेजरपुरा थाने में शिकायत दर्ज की. इस घटना में फ्रेजरपुरा पुलिस ने जेल कर्मचारी अनिल गजानन हरणे की शिकायत पर मामला दर्ज कर कोकीन जब्त कर लिया है. साथ ही संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

Back to top button