हॉकर्स ने कलेक्ट्रेट पर निकाला भव्य मोर्चा
शहर में चल रही अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई का किया विरोध

* खुद को न्याय व रोजगार दिलाए जाने की उठाई मांग
अमरावती/दि.4 – शहर में मनपा प्रशासन द्वारा चलाई जा रही अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई को खुद पर अन्यायकारक बताते हुए शहर के हाथठेला धारकों व सडक किनारे व्यवसाय करनेवाले फुटकर व्यापारियों ने आज स्वाभिमान हॉकर्स युनियन के नेतृत्व तले इर्विन चौक से जिलाधीश कार्यालय तक भव्य मोर्चा निकाला और अतिक्रमण की अन्यायकारक कार्रवाई को रोकते हुए हॉकर्स को न्याय दिलाए जाने की मांग की.
खास बात यह रही कि, इस मोर्चे में शामिल सभी हॉकर्स अपने हाथों में खिलौने वाली बंदुक लिए हुए थे. जिसकी ‘टर्र-टर्र’ आवाज करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए गए. साथ ही इस जरिए यह चेतावनी देने का भी प्रयास किया गया कि, अगर लोगों के पास रोजगार नहीं रहेगा, तो उन्हें चोरी-चकारी का काम करना पडेगा या फिर बंदुक उठाकर नक्सलवादी बनना पडेगा. इर्विन चौराहे से निकला यह मोर्चा जमकर नारेबाजी करते हुए जिलाधीश कार्यालय परिसर पहुंचा, जहां पर प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करने के साथ ही जिलाधीश को हॉकरों ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में बताया गया कि, शहर में हॉकर्स विरोधी अतिक्रमण कार्रवाई को रोकने हेतु 24 जुलाई को मनपा आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा गया था. परंतु इसके बावजूद भी शहर में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई जारी रही. जिसके चलते हॉकर्स युनियन ने 29 जुलाई को गाडगेबाबा समाधि मंदिर के पास तेज बारिश के बीच आंदोलन किया था. लेकिन इसका भी कोई असर नहीं हुआ. विशेष यह है कि, ऐसी कार्रवाई शुरु करने से पहले मनपा ने पथ विक्रेता समिति की कोई बैठक भी नहीं बुलाई थी, बल्कि परस्पर आदेश जारी करते हुए हॉकर्स के खिलाफ अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई करनी शुरु की. जिसके चलते शहर में सडकों के किनारे व्यवसाय करनेवाले सभी फुटकर विक्रेता बेरोजगारी व भुखमरी का सामना करना पड रहा है. जबकि इस समय सामने पर्व एवं त्यौहारों का सीजन है. ऐसे में पथ विक्रेताओं को भारी नुकसान का सामना भी करना पड सकता है. अत: मनपा क्षेत्र में चल रही अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई को तत्काल रोका जाए.





