रात 2 बजे तक मेरी मांडी पर सिर रख रोते थे

करूणा शर्मा का धनंजय मुंडे पर वार

बीड/दि.3- पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे पर अपनी गोद में सिर रखकर रात 2-3 बजे तक रोते रहने का दावा करूणा शर्मा ने किया है. धनंजय मुंडे ने यहां भगवान गढ के दशहरा सम्मेलन में मंत्री और चचेरी बहन पंकजा मुंडे द्बारा कठिन समय में बडा साथ सहयोग करने का दावा भावनात्मक होते हुए किया था. जिस पर प्रतिक्रिया पूछने पर करूणा शर्मा मुंडे ने किया कहा कि 2009 से 2022 तक दोनों भाई-बहन एक दूसरे के विरूध्द षडयंत्र रचते थे. उसी बहन को धनंजय मुंडे आज आधार बता रहे हैं. जबकि यह बहन धनंजय को बडा सताती थी.
करूणा शर्मा ने कहा कि इसी बहन से त्रस्त होकर धनंजय सारी सारी रात उनकी गोद में सर रखककर रोते थे. आज उसे आधार बता रहे थे. करूणा शर्मा ने सवाल उठाया कि किसानों को पंकजा न्याय देगी, कैसे देगी? उन्होंने कहा कि चीनी मिल बंद कर इन लोगों ने गरीबों के पैसे नहीं दिए. आज भी गन्ना तोडनेवाले श्रमिकों के 40 करोड दोनों की चीनी मिलों पर बकाया है. करूणा मुंडे ने आरोप लगाया कि दोनों भाई बहन वह नई दे रहे है. उन्होंने यह भी आरोप किया कि इनकी सभाओं में वाल्मिक कराड के पोस्टर बडे प्रमाण में लहराए गए. इसका क्या अर्थ लगाया जाए. इन्हेें गुडों को अपने पास रखना है.

Back to top button