तिवसा तहसील के अतिवृष्टि प्रभावितों को दी जाए नुकसान भरपाई

विधायक राजेश वानखडे ने पावस सत्र में उठाई मांग

अमरावती/मुंबई/दि.3 – विगत 28 से 30 मई के दौरान तिवसा तहसील क्षेत्र में हुई अतिवृष्टिसदृष्य बारिश के चलते क्षेत्र के ग्रामीण इलाको में किसानों का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. अत: इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा अतिवष्टि प्रभावित किसानों को त्वरीत नुकसान भरपाई के तौर पर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए, इस आशय की मांग तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेश वानखडे द्वारा आज विधान मंडल के पावसकालिन सत्र के दौरान विधानसभा में उठाई गई.
विधायक राजेश वानखडे ने कहा कि, तिवसा तहसील क्षेत्र के वरखेड, तारखेड, उंबरखेड, धामंत्री, वर्‍हा, शिरजगांव मोझरी, फत्तेपुर व शिवणगांव आदि गांवों में विगत 28 से 30 मई के दौरान हुई मूसलाधार बारिश के चलते प्याज, तिल्ली, मुंगफल्ली व ज्वार की फसलों सहित साग-सब्जी की फसले बडे पैमाने पर बर्बाद हुई है. जिसके बाद कृषि एवं राजस्व विभाग द्वारा नुकसान प्रभावित क्षेत्रों का प्रत्यक्ष मुआयना करते हुए सर्वेक्षण किया गया और सरकार को नुकसान से संबंधित रिपोर्ट भी भेजी गई. परंतु अब तक आपदा प्रभावित किसानों को नुकसान भरपाई की रकम नहीं मिली है. ऐसे में सरकार ने नुकसान प्रभावित किसानों को सहायता देने हेतु तुरंत प्रभावी कदम उठाने चाहिए. विधायक वानखडे द्वारा उपस्थित की गई मांग पर जवाब देते हुए सरकार की ओर से बताया गया कि, आपदा प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.

Back to top button