लेहगांव फाटे पर भीषण हादसा, एक की मौत

चांदुर बाजार-तिवसा रोड पर आमने-सामने भिडे दो वाहन

अमरावती /दि.28 – चांदुर बाजार से तिवसा रोड पर लेहगांव फाटे के निकट दो वाहनों के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हुई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोग बुरी तरह घायल हुए. विगत 26 जुलाई को तडके 3.40 बजे घटित इस घटना को लेकर 26 जुलाई की रात 7.30 बजे के आसपास शिरखेड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.
जानकारी के मुताबिक भंडारा निवासी जयपाल रघुते (27, नवरगांव) अपने दोस्तों से साथ अपनी कार से नागपुर, तिवसा, लेहगांव व चांदुर बाजार होते हुए चिखलदरा की ओर जाने के लिए निकले थे. उसी समय नारायण भालेराव (50, भुसावल, जि. जलगांव) व भीष्म दीपक पाटिल (25, पीयूष कॉलनी, जलगांव) भी भुसावल से निकलकर अमरावती होते हुए मोर्शी की ओर अपनी कार से जा रहे थे. इन दोनों वाहनों के बीच लेहगांव फाटे पर आमने-सामने की जोरदार टक्कर हुई. जिसमें नारायण भालेराव की मौके पर मौत हो गई. वहीं जयपाल रघुते व भीष्म पाटिल बुरी तरह घायल हुए. शिरखेड पुलिस ने दोनों वाहन चालकों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु कर दी है.

Back to top button