होटलों को मेन्यू कार्ड में लिखना होगा ‘पनीर असली या कृत्रिम’

विधान परिषद में राज्य के एफडीए मंत्री झिरवाल ने कहा

मुंबई/दि.2-प्रदेश सरकार ने ‘एनालॉग पनीर’ के इस्तेमाल पर रोक लगाने का फैसला किया है. इसके तहत अब होटलों, रेस्टोरेंट, कैटरिंग सर्विस और अन्य विक्रेताओं को मेन्यू कार्ड में ‘पनीर असली है अथवा कृत्रिम’ लिखना होगा. उनके द्वारा परोसा जा रहे पनीर की जानकारी देनी होगी. विधान परिषद में राज्य के अन्न व औषधि प्रशासन (एफडीए) मंत्री नरहरि झिरवाल ने एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी. मंगलवार को सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान निर्दलीय सदस्य सत्यजीत तांबे ने पनीर को लेकर सवाल उठाया था.
* गोदामों की जांच के बाद ही देंगे लाइसेंस
सदन में भाजपा के सदस्य संदीप जोशी ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए जोमैटो, स्विगी और जेप्टो जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों के गोदाम (डार्क स्टोर) का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि कई गोदामों में चूहों तथा एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री से स्वास्थ्य के लिए खतरा है. इसके जवाब में झिरवाल ने कहा कि ई-कॉमर्स कंपनियों पर केंद्र सरकार का कानून लागू होता है। इनके गोदामों पर राज्य सरकार को कार्रवाई करने का अधिकार है. अब राज्य में ई-कॉमर्स के गोदामों की जांच के बाद ही लाइसेंस बांटे जाएंगे. राकांपा (शरद) के सदस्य एकनाथ खडसे ने कहा कि ई-कॉमर्स कंपनियों की ऑनलाइन शिकायतों के लिए व्यवस्था होनी चाहिए. इस पर मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन टोलफ्री हेल्पलाइन उपलब्ध है.

Back to top button