पत्नी की मारपीट में पति की मौत

हलबीटोला की घटना

सालेकसा/ दि. 2– शराब पीकर घर लौटे पति को पत्नी ने डंडे से बेदम पीटा. इतना ही नहीं बल्कि उसे घर में न लेते हुए पूरी रात बाहर रखा. 27 जून की शाम 7.30 बजे के दौरान हलबीटोला ग्राम में यह घटना घटित होने के बाद जख्मी पति की 30 जून को सुबह 9 बजे के दौरान घर में मृत्यु हो गई. मृतक का नाम राजकुमार फत्तू मेश्राम (48) है. जबकि आरोपी पत्नी का नाम रामकला राजकुमार मेश्राम (36) हैं.
राजकुमार मेश्राम घटनावाले दिन यानी 27 जून की शाम 7.30 बजे के दौरान घर पर शराब पीकर पहुंचे. तब पत्नी रामकला ने फटकार लगाते हुए डंडा निकाला और राजकुमार को बेरहमी से पीटा. उस मारपीट में उसके एक पैर पर गहरी चोटे आ गई और रक्तस्त्राव होने लगा. उसके बावजूद पत्नी ने उसे घर में न लेते हुए रातभर बाहर रखा. दूसरे दिन जख्मी रहने के बावजूद उसे अस्पताल नहीं ले जाया गया. वह वैसे ही घर में पडा रहा. आखिरकार 30 जून को सुबह 9 बजे के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. इस प्रकरण मेें पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सहायक पुलिस निरीक्षक किशोर मावस्कर मामले की आगे जांच कर रहे हैं.

Back to top button