गर्भवती पर हमला करने वाला पति का दोस्त गिरफ्तार

दोनों हमलावर एक दिन के रिमांड पर

* फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के तपोवन परिसर के बोडना फाटा की घटना
अमरावती /दि.13– फ्रेजरपुरा पुलिस ने तपोवन में आने वाले बोडना फाटा पर अपने दोस्त के साथ मिलकर 6 माह की गर्भवती पत्नी पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या का प्रयास किया था. इस प्रकरण में घटना वाले दिन ही पति राहुल तांबोले को गिरफ्तार कर लिया गया था. सोमवार को पुलिस ने पति के फरार साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम नमूना निवासी शिवसागर उत्तमराव हर्षे (36) है. जख्मी महिला पूजा की हालत गंभीर रहने से उसे नागपुर रेफर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, शिवसागर हर्षे घटना के मुख्य आरोपी समाधान नगर निवासी राहुल प्रकाश तम्बोले (35) का दोस्त है. राहुल तम्बोले का पिछले कई दिनों से अपनी छह महीने की गर्भवती पत्नी से झगड़ा चल रहा है. जब विवाद चरम पर पहुंच गया, तो राहुल ने शिवसागर के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रची. 11 मई को राहुल और शिवसागर यह पूजा को खाना खाने के बहाने तपोवन इलाके में ले गए, तभी दोनों आरोपियों ने बोडना फाटा पर पेट्रोल खत्म होने का हवाला देते हुए पूजा की पीठ और पेट पर चाकू से कई वार किये. पश्चात राहुल और उसका साथी शिवसागर वहां से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पूजा को इर्विन में भर्ती करवाया. राहुल तम्बोले को पुलिस ने घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया था. सोमवार, 12 मई को शिवसागर हर्षे जब जिले से बाहर फरार होने की तैयारी में था तो उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना में गंभीर रुप से घायल पूजा को नागपुर रेफर किया गया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है.

* हल्दी लगने के पूर्व ही किया गिरफ्तार
रविवार को राहुल तंबोरे को हल्दी लगने वाली थी और मंगलवार को उसका भुसावल में विवाह था, लेकिन पूजा पर चाकू से हमला करने के बाद वह शहर से फरार होने वाला था. लेकिन पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया.

Back to top button