‘राणी सती के चरित का सुंदर करूं बखान…’
सतीधाम में दादीजी का भव्य भादवा उत्सव

* देशभर से उमडे हजारों भाविक
* सुंदर सजावट देख हर कोई भाव विभोर
* प्रबंधों ने भी किया भक्तों को मुग्ध
अमरावती/ दि. 23-रॉयली प्लॉट स्थित सतीधाम मंदिर में आज राणी सती दादीजी का भव्य भादवा उत्सव मनाया जा रहा हैं. भारतवर्ष से श्रध्दालु अंबानगरी राणी सती मंदिर में उमडे हैं. मुंबई से पधारे जसगायक कुंदन मिश्रा और उनकी म्यूजिकल टीम दादी के मंगलपाठ की प्रस्तुति दे रहे हैं. सैकडों की संख्या में भाविक मंगलपाठ में सहभागी है और स्वर से स्वर मिलाने का प्रयत्न कर रहे हैं. भक्ति भाव चरम पर होने की जानकारी देते हुए बताया गया कि भक्तों के लिए मंदिर संस्थान द्बारा की गई व्यवस्था की भाविक बडी सराहना कर रहे हैं. भावविभोर हो गये हैं.
* सजावट अदभूत
राणी सती दादीजी का भादवां मेला सबसे बडा उत्सव होता है. अत: जोरदार सजावट मंदिर में की गई है. दादीजी की दर्शन की उत्सुकता और श्रध्दा इतनी रही कि भाविकों की कतारे लग गई. बेशक महिला श्रध्दालुओं की संख्या अधिक हैं. वैसे भी दादी जी का यह देवालय अपनी सुरूचिपूर्ण सजावट और भक्तिमय आयोजनों के लिए जाना जाता है. दिव्य ज्योत में आहुति देने भी होड देखी गई. आसपडोस के नगरों के साथ ही कई शहरों और गांवों से दादी भक्त आज के आयोजन में उमडे. इस प्रकार की जानकारी दी गई.
56 भोग अर्पित
दादी जी को 56 भोग अर्पित करने के साथ भव्य आरती दोपहर 12 बजे की गई. उपरांत 1 बजे से मंगलपाठ प्रारंभ हुआ. सर्वश्री संजय अग्रवाल, छेदीलाल मस्करा, यश नांगलिया, विनोद खेतान, सुनील एम केडिया, विनोद सरकीवाला, शुभम अग्रवाल, मेहूल अग्रवाल, ताराचंद अग्रवाल, विश्वनाथ अग्रवाल, श्रीकिसन व्यास, हरि किसन व्यास, विजय रामकुमार सावलापुर, माणिकचंद जालान, संजय चौधरी, गणेश अग्रवाल पुसद, दीपक अग्रवाल अनसिंग, संजय अग्रवाल पुसद, पराग अग्रवाल, आयुष चौधरी, पूजा चौधरी, लीलावती चौधरी, पलक अग्रवाल, सतीश राजपुरिया सहित सैकडों श्रध्दालुओं की उपस्थिति रही. संजय झुनझुनवाला और जस गायक जय जोशी व उनक सहयोगी प्रबंधों में जुटे रहे.





