प्रदेश में 16 नगरसेवक निर्विरोध

महायुति के सर्वाधिक 14 पहुंचे सीधे सदन में

मुंबई/दि.2 – महापालिका चुनाव के नामांकनों की जांच और विड्रॉल की प्रक्रिया शुरू है. इसी बीच कल्याण-डोंबिवली सहित अनेक स्थानों पर बीजेपी और शिवसेना के उम्मीदवार निर्विरोध विजयी घोषित किए गए हैं. भाजपा के सर्वाधिक 9, शिवसेना के पांच तथा राष्ट्रवादी एवं मुस्लिम पार्टी के एक-एक प्रत्याशी का समावेश हैं.
केडीएमसी मनपा में 122 सदस्य चुने जाने हैं. माहिती के 9 प्रत्याशी की अविरोध हो जाने से अब बहुमत से वह 53 सीट दूर है. भाजपा की रेखा चौधरी, आसावरी नवरे, रंजना पेणकर, मंदा पाटिल, ज्योति पवन पाटिल अविरोध विजयी हो गई है. शिवसेना शिंदे की वृषाली रंणजीत जोशी, रमेश म्हात्रे, विश्वनाथ राणे, विधायक राजेश मोरे के पुत्र हर्षल मोरे अविरोध चुने गए हैं.
जलगांव में शिंदे गट के एक और अहिल्या नगर में राष्ट्रवादी कांग्रेस तथा मालेगांव में मुस्लिम पार्टी का एक उम्मीदवार निर्विरोध चुना गया है. भीवंडी में सांसद कपील पाटिल के भतीजे सुमित पाटिल अविरोध चुने गए है. बीजेपी का पनवेल में एक और धुलिया में दो उम्मीदवार बगर चुनाव लडे नगरसेवक बन गए हैं.

Back to top button