पीआर पोटे पाटिल इंटरनेशनल स्कूल में पदग्रहण समारोह
विद्यार्थियों को दिलवाई कर्तव्यनिष्ठा की शपथ

अमरावती/ दि. 26 – स्थानीय पीआर पोटे पाटिल इंटरनेशनल स्कूल में शाला के पदग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर शाला के मुख्याध्यापक सचिन दुर्गे, उपप्राचार्य सोनल निस्ताने, प्राध्यापक डॉ. अंकुश राजगिरे, शिल्पा वानखडे, नीलिमा केने व शाला के सभी शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित थे.
विद्यार्थियों में कर्तव्यनिष्ठा, लोगों के प्रति आदर, जवाबदारी, एकात्मता व देशप्रेम की भावना आत्मसात करने के उद्देश्य से विद्यार्थियों का शाला के विविध पद प्रमुख पदों पर चयन किया गया. जिसमें स्कूल के छात्र प्रतिनिधि भाविक वानखडे, छात्रा प्रतिनिधि पद पर देवांशी इंगोले के सााथ एसपेन हाउस प्रमुख रूचिता शिरभाते, हाउस कैप्टन नैतिक बेलसरे व गार्गी लेवटे, सिक्योमोर हाउस प्रमुख प्रियंका पेठे, हाउस कैप्टन चैतन्य टिंघासे व स्वरा पाटिल, मैपल हाउस प्रमुख शिवानी काटकर , हाउस कैप्टन ज्ञान वाकोडे, भाद्रवी पंडा, विलो हाउस प्रमुख पल्लवी झोड, हाउस कैप्टन कौस्तुभ वाकोडे, धनश्री थेलकर का चयन किया गया.
सभी हाउस प्रमुख व कैप्टन का शाला के मुख्याध्यापक सचिन दुर्गे व उप मुख्याध्यापिका सोनल निस्ताने के हस्ते स्कॉर्फ देकर अभिनंदन किया गया. ÷कार्यक्रम का संचालन किशोर रामेकर ने किया तथा आभार वेदांत गावंडे ने माना. समारोह के दौरान प प्रा. डॉ. अंकुश राजगिरे ने सभी प्रमुखों को कर्तव्यनिष्ठा व जवाबदारी की शपथ दिलाई. इस समय शाला के शिक्षक, शिक्षिका व विद्यार्थी उपस्थित थे.





