सासन रामापुर में हाईमस्ट लाइट का लोकार्पण
भोगेश्वर महाराज यात्रा हेतु मिली मंजूरी

* पूर्व सांसद नवनीत राणा के प्रयास सफल
अमरावती /दि.16 – दर्यापुर तहसील अंतर्गत सासन रामापुर गांव में विगत 14 अगस्त को तीसरे श्रावण सोमवार पर भोगेश्वर महाराज की यात्रा निमित्त विविध धार्मिक व लोकहितकारी कार्यक्रम संपन्न हुए. इस अवसर पर युवा स्वाभिमान पार्टी के मार्गदर्शक सुनील राणा ने भोगेश्वर महाराज की पिंडी का दर्शन करते हुए गांव में हाईमस्ट लाइट का लोकार्पण किया. विशेष उल्लेखनीय है कि, इस यात्रा निमित्त आयोजित होनेवाली गांव पंगत के लिए रोशनी की व्यवस्था हो, इस बात के मद्देनजर जिले की पूर्व सांसद नवनीत राणा तथा विधानसभा आश्वासन समिति के अध्यक्ष व विधायक रवि राणा के प्रयासो से इस गांव में हाईमस्ट लाइट को मंजूरी मिली है. इसके लिए सासन रामापुर गांववासियों ने पूर्व सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा एवं युवा स्वाभिमान पार्टी के मार्गदर्शक सुनील राणा के प्रति आभार ज्ञापित किया. साथ ही इस अवसर पर भोगेश्वर महाराज मंदिर संस्थान द्वारा सुनील राणा का शाल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया.
इस अवसर पर महादेवराव ढोणे, उमेश ढोणे, संजय काले, सहदेव मेहरे, अमोल कोरडे, गुड्डूभाऊ, रामदास जावरकर, धन्य जावरकर, सुनील अंबालकर, वसंतराव कंकाले, महादेवराव ढोणे, अंबादास जावरकर, डॉ. गोपालराव काले, सुभाष जावरकर, गजानन घाटे, उपसरपंच रवी पाचपोहे, कैलासराव पुरी, मंगेश पाटिल, श्रीकृष्ण बैलमारे, रामभाऊ घाटे, अशोक ढोणे, सुभाष सोलंके, दीपक गुरव, गोपालराव ढोणे, गजानन वानखडे, श्रीकांत पुसे, राजू सोलंके, विवेक लोटे, निवृत्ती ढोणे एवं भोगेश्वर महाराज संस्थान के सभी ट्रस्टी तथा गांववासी बडी संख्या में उपस्थित थे.
इस समय आयोजित स्वास्थ सेवा शिविर में जिप आरोग्य विभाग की ओर से वैद्यकीय अधिकारी डॉ. सूर्यवंशी व डॉ. आशीष मोहन, औषधी निर्माता सोनारे, आरोग्य सेवक राधा घुरडे, पूजा वैद्य, संजय चव्हाण व वाहन चालक गजानन शेलके आदि ने सेवा प्रदान की.





